ADVERTISEMENTREMOVE AD

करतारपुर पर मिलकर खूब रोए थे 1947 में बिछड़े भाई,अब एक को मिला पाकिस्तान का वीजा

सीका खान अब पाकिस्तान में रहने वाले अपने भाई मोहम्मद सिद्दीकी और उनके परिवार से मिल सकेंगे.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

1947 में हुए भारत-पाकिस्तान(Indo-Pak) के बंटवारे की कई कहानियां आज भी जीवित हैं. हाल ही में एक ऐसी कहानी हम सब लोगों के सामने आई थी जब करतारपुर साहिब में 1947 के विभाजन के बाद दो भाई पहली बार मिले. दोनों भाइयों के रोते हुए एक-दूसरे को गले मिलने का वीडियो काफी वायरल हुआ था.

अब पाकिस्तान ने दोनों भाइयों में से एक पंजाब में रहने वाले सीका खान के लिए वीजा जारी किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान हाई कमीशन ने दी जानकारी

भारत में मौजूद पाकिस्तान हाई कमीशन ने शुक्रवार 28 जनवरी को दोनों भाइयों की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा " पाकिस्तान ने सीका खान को उनके भाई मोहम्मद सिद्दीकी और पाकिस्तान में रहने वाले अन्य परिवार के सदस्यों से मिलने के लिए वीजा जारी किया है.दोनों भाई 1947 में अलग हुए और 74 साल बाद दोनों की मुलाकात करतारपुर कॉरिडोर पर हुई."

करतारपुर साहिब लाया करीब

पाकिस्तान हाई कमीशन ने एक अन्य ट्वीट में बताया कि कैसे दोनों भाइयों की कहानी इस बात का सशक्त उदाहरण है कि कैसे पाकिस्तान द्वारा नवंबर 2019 में वीजा मुक्त करतारपुर साहिब कॉरिडोर का ऐतिहासिक उद्घाटन लोगों को एक-दूसरे के करीब ला रहा है.

आपको बता दें कि, करतारपुर साहिब कॉरिडोर से कुछ दिनों पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था जिसमें दो बुजुर्ग भाई रोते हुए एक दूसरे को गले लगा रहे थे. 74 साल बाद इन दोनों भाइयों के मिलने की खूब चर्चा हुई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×