ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेपाल बॉर्डर पर पकड़े गये दो चीनी नागरिक, भारत में अवैध तरीके से घुसने की कोशिश

Two Chinese Arrested: रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास पासपोर्ट है, लेकिन वीजा नहीं है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नेपाल (Nepal) के रास्ते भारत में प्रवेश कर रहे है दो चीनी नागरिकों को बिहार के पूर्वी चंपारण में सुरक्षाबलों ने दबोच लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास पासपोर्ट है, लेकिन वीजा नहीं है. दोनों विदेशियों से पूछताछ की जा रही है. और उनके अवैध तरीके से भारत में प्रवेश करने की वजह तलाशी जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा कर्मियों ने शनिवार (22 जुलाई) को बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल से भारत-नेपाल बॉर्डर के माध्यम से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे दो चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने दोनों के पासपोर्ट जब्त कर लिए हैं.

Two Chinese Arrested: रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास पासपोर्ट है, लेकिन वीजा नहीं है.
Two Chinese Arrested: रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास पासपोर्ट है, लेकिन वीजा नहीं है.
पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक (SP) कांतेश कुमार मिश्रा ने रविवार (23 जुलाई) को कहा कि चीनी नागरिकों की पहचान चीन के पूर्वी प्रांत जियांग्शी के निवासी झाओ जिंग और एफयू कांग के रूप में की गई है. उन्हें शनिवार रात 8.45 बजे रक्सौल शहर में भारतीय कस्टम ऑफिस के पास से गिरफ्तार किया गया, जब वे बिना किसी वैध दस्तावेज के सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे.

अधिकारियों के मुताबिक, दोनों ने पहले भी सीमा पार करने की असफल कोशिश की थी. इमिग्रेशन अधिकारी ने कहा, “उन्हें पहले इस साल 2 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. उस समय, उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था और वीजा के साथ भारतीय इलाके में आने की सलाह दी गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×