ADVERTISEMENTREMOVE AD

रायपुर: 2 पत्रकार अवैध वसूली के आरोप में गिरफ्तार, कांग्रेस MLA ने की थी शिकायत

गिरफ्तारी के बाद अदालत में पेश किया गया और उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

छत्तीसगढ़ के रायपुर (Raipur) में पुलिस ने दो पत्रकारों को गिरफ्तार किया है. इन पर भ्रामक और तथ्यहीन खबरों को छापने का आरोप लगा है. कांग्रेस के दो विधायकों ने इसकी शिकायत रायपुर के सिविल लाइन थाना पुलिस को दर्ज करवाई थी, जिसके बाद पुलिस ने पत्रकारों को गिरफ्तार किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि पत्रकार मधुकर दुबे और तकनीकी सहायक अविनाश पल्लीवार को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था, जब कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह और कुलदीप जुनेजा ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि वेब पोर्टल जीरो पार्टी डॉट इन ने 24 अक्टूबर को उनके बारे में "भ्रामक" जानकारी प्रकाशित की थी.

जबरन वसूली के आरोप सहित आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, दुबे और पल्लीवार को उनकी गिरफ्तारी के बाद अदालत में पेश किया गया और उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

रायपुर के सिविल लाइंस थाने के टाउन इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश तिवारी ने कहा कि रिपोर्ट दुबे द्वारा प्रकाशित की गई थी और पल्लीवार की सहायता से प्रसारित की गई थी, इसलिए दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

कांग्रेस विधायकों की शिकायत पर दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गयी थी. दुबे और पल्लीवार पर आईपीसी की धारा 384 (जबरन वसूली के लिए सजा), 189 (लोक सेवक को चोट पहुंचाने की धमकी), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान), 506 (आपराधिक धमकी के लिए सजा)

बता दें कि इससे पहले रायपुर में पत्रकारों द्वारा अवैध वसूली के मामले सामने आ चुके हैं. वेबपोर्टल न्यूजलॉड्री के अनुसार, इससे पहले पुलिस ने न्यूज टुडे नामक एक पोर्टल चलाने वाले पत्रकार सुनील नामदेव को भी रेस्टोरेंट संचालक से अवैध उगाही के मामले में गिरफ्तार किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×