मुंबई में उबर की शेयर कैब में सोमवार को महिला पत्रकार के साथ बदसलूकी और मारपीट का मामला सामने आया था. मंगलवार को उबर ने सफाई देते हुए कहा कि ये घटना वाकई परेशान करने वाली है और कम्युनिटी की गाइडलाइंस के खिलाफ है.
उबर ने कहा, "हमने उन अधिकारियों से बात की है, जो कार्रवाई में मददगार हो सकते हैं."
क्या है पूरा मामला ?
मुंबई में सोमवार सुबह उबर की शेयर कैब में बैठी एक महिला ने दूसरी महिला पत्रकार के साथ बदसलूकी की. पीड़ित महिला ने बताया कि कैब में बैठी एक दूसरी महिला का व्यवहार बहुत उग्र था. उसके साथ विवाद तब शुरू हुआ, जब ड्राइवर ने बताया कि उसे आखिरी में ड्रॉप किया जाना है. इसी वजह से वो काफी भड़क गई. उसने महिला पत्रकार के साथ हाथापाई की और बाल भी खींचे. इस वजह से पीड़ित महिला के बाल टूट गए और हाथों पर खरोंचें भी आईं.
पीड़ित महिला पत्रकार ने बताया कि साथ सफर कर रही महिला ने उनके साथ गाली-गलौज भी की है. पीड़ित महिला पत्रकार ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करा दी है.
ये भी पढ़ें- उबर से कैब बुक करते हैं, तो अब सावधान होने की जरूरत है?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)