ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिकंजे में भगोड़ा अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी, सेनेगल में गिरफ्तार

इंटरपोल के जरिए रवि पुजारी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी को अफ्रीकी देश सेनेगल में गिरफ्तार किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रवि पुजारी को सेनेगल के डकार इलाके से गिरफ्तार किया गया है. रवि पुजारी 90 के दशक में मुंबई में जुर्म की दुनिया में बेहद सक्रिय था. पुजारी पर हत्या, फिरौती मांगने और जबरन वसूली जैसे कई संगीन आरोप हैं.

कुछ समय पहले तक रवि पुजारी के ऑस्ट्रेलिया में होने की बात सामने आ रही थी. पुजारी अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन गिरोह के लिए काम करता था. छोटा राजन फिलहाल मुंबई की एक जेल में सजा काट रहा है. रवि पुजारी को पूछताछ के लिए भारत लाया जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2001 से खुद का गिरोह चला रहा था पुजारी

छोटा राजन और पुजारी माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के लिए काम करते थे. साल 2001 में रवि पुजारी ने छोटा राजन गिरोह से खुद को अलग कर लिया था. मुंबई में गिरोह के कई शूटर की गिरफ्तारी होने के बाद पुजारी मुंबई छोड़कर बेंग्लुरू चला गया था, और वहीं से अंडरवर्ल्ड की दुनिया में सक्रिय रहने लगा.

बता दें कि पिछले साल रवि पुजारी ने जेएनयू के छात्र नेता उमर खालिद समेत कई लोगों को फोन कर जान से मारने की धमकी दी थी. इसके अलावा उसने एक्टिविस्ट शहला राशिद और दलित नेता और गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी ने पुजारी की तरफ से धमकी मिलने की शिकायत दर्ज कराई थी. उसने हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी को भी जान से मारने की धमकी दी थी.

रवि पुजारी पर बॉलीवुड के जाने-मानें लोगों से फिरौती वसूलने का भी आरोप है. पुलिस के मुताबिक पुजारी ने ये काम साल 2009 से 2013 के बीच किया था.

जारी हुआ था रेड कॉर्नर नोटिस

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक रवि पुजारी सेनेगल में 'महाराजा' नाम का रेस्टोरेंट चलाता था और साथ ही मुंबई और भारत के दूसरे शहरों में जबरन वसूली के लिए फोन भी करता था. दो दिन पहले मुंबई क्राइम ब्रांच ने आकाश शेट्टी और विलियम रॉड्र्रिग्स नामक के दो आरोपियों पर 'मकोका' कानून लगाया था. उस केस में रवि पुजारी को वॉन्टेड दिखाया गया था.

बताया जा है कि विलियम ने रवि पुजारी की लोकेशन जांच अधिकारियों को दी. इसी के बाद इंटरपोल के जरिए उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रवि पुजारी को पूछताछ के लिए भारत लाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें - माफिया डॉन जेलों के अंदर अपना राज कैसे चलाते हैं?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×