ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्नाव केस: गवाह की संदिग्ध हालात में मौत,राहुल ने बताया साजिश

उन्नाव गैंगरेप केस में नया मोड़ सामने आया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उन्नाव गैंगरेप केस में नया मोड़ सामने आया है. इस मामले के एक गवाह की संदिग्ध हालात में मौत हो जाने और बिना पोस्टमार्टम उसे दफनाए जाने को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि मामले के अहम गवाह का संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो जाने और जल्दबाजी में बिना पोस्टमार्ट्म उसे दफना दिए जाने से साजिश की बू आती है. राहुल गांधी ने पीएम का नाम लिए बगैर कहा- क्या यहीं आपका बेटियों को न्याय दिलाने का आइडिया है मिस्टर 56

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्नाव में गैंगरेप और पीड़ित के पिता की हत्या के इस मामले का मुख्य आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर है. जो फिलहाल जेल में बंद है. गुरुवार को पीड़ित के चाचा ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई, जिसके मुताबिक, 18 अगस्त को गवाह की मौत हुई थी. आरोप है कि ये सब आरोपी विधायक की शह पर ही हो रहा है.

क्या है मामला?

उन्नाव के चार बार के विधायक रहे सेंगर पर सीबीआई ने नाबालिग लड़की से रेप के मामले में चार्जशीट दाखिल की है. ये मामला उस वक्त सुर्खियों में आया जब नाबालिग पीड़ित ने अप्रैल में सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास के बाहर आत्मदाह की कोशिश की. तब 10 महीने बाद सीबीआई को ये मामला सौंपा गया था. इसी के बाद पुलिस हिरासत में पीड़ित लड़की के पिता की मौत हो गई थी, विधायक और उसकी सहयोगी के खिलाफ 120B, 363, 366, 376(1), 506 और पॉक्सो ऐक्ट की धारा 3 और 4 के तहत आरोपपत्र दाखिल किए गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×