कर्नाटक (Karnataka) के बाद अब उन्नाव में भी राइट विंग से जुड़े संगठन ने गैर हिंदुओं के लिए नफरती फरमान जारी किया है. हिंदू जागरण मंच नाम के संगठन ने मंदिर के आस-पास दीवारों पर वॉल पेंटिंग बनवाई है जो इन दिनों चर्चा का में है. वॉल पेंटिंग में लिखा गया है कि मंदिरों के आसपास गैर-हिंदूओं का दुकान लगाना सख्त मना है. यही नहीं, इससे पहले भी हिंदू जागरण मंच ने जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर मंदिर के आसपास गैर-हिंदुओं को दुकान ना लगाए जाने की मांग उठाई गई थी.
उन्नाव के हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री विमल द्विवेदी के नाम से दिवार पर लिखा गया है,
स्वच्छता का ध्यान दें, मंदिरों के आस-पास गैर हिंदुओं को दुकान लगाना सख्त मना है. जागो हिंदू जागो.
विमल द्विवेदी से ने भी इस बात को माना है कि हिंदू जागरण मंच द्वारा ही वॉल पेंटिंग बनवाई गई है. विमल द्विवेदी के कहना है कि हिंदू जागरण मंच मंदिरों की सुरक्षा व स्वच्छता के प्रति लगातार अभियान चला रहा है.
विमल द्विवेदी का कहना है कि पिछले दिनों देखा गया कि मंदिर के अंदर एक सिरफिरा पिस्टल लेकर चला आया था और दानपात्र को तोड़ दिया था, अराजकता फैलाई थी. ऐसे लोग हमारे मंदिरों के आसपास बैठते हैं या धार्मिक पर्व के दौरान एक विशेष समुदाय के लोग मंदिरों के आसपास कब्जा कर लेते हैं और अपनी दुकानें लगाते हैं. उन दुकानों पर अराजक तत्वों का जमावड़ा लगता है जो हमारे साथ श्रद्धालु आते हैं, बहन बेटी आती हैं उन पर कहीं ना कहीं छींटाकशी करते हैं. मंदिरों के आसपास लूटपाट की घटनाएं होती हैं.
जिला प्रशासन को दिया ज्ञापन, कहा- मंदिर के 200 मीटर तक गैर-हिन्दुओं की दुकाने लगाने पर प्रतिबन्ध लगे
इसके अलावा हिंदू जागरण मंच ने जिला प्रशासन को एक ज्ञापन दिया है जिसमें लिखा है कि मंदिरों के आसपास शराब और मांस की बिक्री बंद हो.
साथ ही ये भी लिखा है कि चैत्र नवरात्रि का हिन्दू धर्म में बड़ा महत्व है क्योंकि इसी दिन से हिंदू नव वर्ष यानी नव संवत्सर की भी शुरुआत होती है. इसलिए जनपद के समस्त मंदिरो, धार्मिक स्थलों और शैक्षिक संस्थानों (स्कूलों व कालेजों) के आसपास से शराब और मांस की दुकाने हटवाई जाएं, अवैध बूचड़खानों और खुले में जानवर काटने व बेचने वाली दुकानों को अभियान चलाकर बंद कराई जाए. हिंदू जागरण मंच ने जनपद के समस्त मंदिरो (मंदिर परिसर) के बाहर 200 मीटर तक गैर हिन्दुओ की दुकाने लगाने पर प्रतिबन्ध लगाए जाने मांग की है.
कर्नाटक में भी इसी तरह का हुआ था ऐलान
कर्नाटक में हिजाब विवाद के बाद मंदिरों के बाहर मुसलमानों को व्यापार करने को लेकर हंगामा शुरू हुआ है. उडुपी, दक्षिण कन्नड़ और शिवमूगा जिलों में मंदिरों के बाहर बैनर सामने आए हैं, जिसमें घोषणा की गई है कि मुस्लिम व्यापारियों को हिंदू धार्मिक मेलों में स्टॉल लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. कर्नाटक में सत्तारूढ़ BJP ने राज्य के तटीय क्षेत्र में हिंदू मंदिर परिसरों और धार्मिक मेलों में मुस्लिम व्यापारियों के दुकान लगाने पर प्रतिबंध लगाने की बात कही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)