ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्नाव रेप केस: परिवार को मिली सुरक्षा, पुलिस ने किए पुख्ता इंतजाम

मृतका के समाधि स्थल पर भी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उन्नाव जिले में आग के हवाले की गई रेप सर्वाइवर के परिवार की सुरक्षा के पुखता बंदोबस्त किए गए हैं. पुलिस ऑफिसर विक्रांत वीर ने मंगलवार को बताया कि मृतक युवती के परिवार की सुरक्षा के लिये चाक-चौबन्द व्यवस्था की गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुरक्षा में एक पुलिस क्षेत्राधिकारी, एक थानाध्यक्ष मय पुलिस बल के तैनात है. साथ ही डेढ़ सेक्शन पीएसी भी वहां मौजूद है.मृतका के समाधि स्थल पर भी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं. इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई थी जिसकी वह नियमित निगरानी कर रहे हैं.

बता दें कि उन्नाव जिले के बिहार थाना क्षेत्र स्थित एक गांव की रहने वाली 23 साल की रेप सर्वाइवर को गुरुवार तड़के रेलवे स्टेशन जाते वक्त रास्ते में पांच आरोपियों ने आग के हवाले कर दिया था. आरोपियों में से दो के खिलाफ रेप सर्वाइवर ने बलात्कार का मामला दर्ज कराया था. करीब 90 फीसदी तक झुलस चुकी युवती को एअरलिफ्ट कराकर दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां शुक्रवार देर रात उसकी मौत हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पुलिस ऑफिसर ने कहा कि हमारा प्रयास है कि इस मामले में जल्द से जल्द आरोपपत्र दाखिल कर दिया जाए ताकि मामले को फास्ट ट्रैक पर लाया जा सके. 

इस सवाल पर कि आरोपी पक्ष का कहना है कि पुलिस ने आरोपियों को जबरन फंसाया है और वह उन्हें घर में सोते वक्त जबरन उठाकर ले गई थी, पुलिस ऑफिसर ने कहा ''ये सारे तथ्य देखे जा रहे हैं. हम किसी भी दोषी को नहीं बख्शेंगे''.

उन्होंने बताया कि दिल्ली से पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. इस पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में आरोपियों के परिजनों ने पुलिस पर उनके परिवार के सदस्यों को फंसाने का आरोप लगाते हुए मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.

यह भी पढ़ें: उन्नाव रेप केस में यूपी सरकार का एक्शन, 7 पुलिस वाले सस्पेंड

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×