ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुए हादसे की CBI जांच हो: अखिलेश यादव

हादसे में पीड़िता की मां, चाची और वकील की मौत हो गई है

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की है.

बता दें जेल में बंद अपने चाचा से मिलने जब पीड़िता रायबरेली जा रही थी, उस दौरान एक ट्रक से उनकी टक्कर हो गई. हादसे में पीड़िता और उनके वकील गंभीर तौर पर घायल है. इस दुर्घटना में पीड़िता की मौसी और चाची की मौत हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अखिलेश यादव के मुताबिक यह हादसा गंभीर घटना है, इसके पीछे हत्या की साजिश भी हो सकती है.

समाजवादी पार्टी के नेता राजेंद्र चौधरी के मुताबिक अखिलेश यादव के निर्देश पर एमएलसी आनंद भदौरिया, सुनील सिंह और उदयवीर सिंह ने ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर दुर्घटना में घायल लोगों का हालचाल जाना.

वहीं कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा भी लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर पहुंचीं. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘उन्नाव रेप पीड़ित के साथ आज संदिग्ध स्थितियों में एक दुर्घटना हो गई. उसके परिवार के दो लोगों की जान इस दुर्घटना में गई है. कांग्रेस पार्टी मामले में जांच की मांग करती है.’

विधायक सेंगर पर पीड़िता ने लगाए थे आरोप

पीड़िता ने आरोप लगाया था कि उन्नाव के बांगरमऊ से विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने उसके साथ चार जून, 2017 को अपने आवास पर दुष्कर्म किया था. नाबालिग पीड़िता वहां अपने एक रिश्तेदार के साथ उनसे नौकरी मांगने के लिए आई थी. शिकायत के बावजूद उन्नाव पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इस पर पीड़िता ने सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास पर आत्मदाह की कोशिश की थी.

कुलदीप के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 363, 366, 376, 506 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है. यूपी सरकार ने पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की थी, जिसे इसने मंजूर कर लिया है. कुलदीप सेंगर बांगरमऊ से बीजेपी विधायक हैं . कुलदीप उन्नाव के अलग-अलग विधानसभा सीटों से चार बार से लगातार विधायक रहे हैं.

विधायक का स्थानीय प्रशासन पर ऐसा असर था कि जब पीड़िता का पिता मामले की पैरवी करने दिल्ली से उन्नाव पहुंचा तो बजाय सुनवाई के उसके ही खिलाफ अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज कर दिया गया. माखी थाने में विधायक के भाई अतुल सिंह सेंगर व समर्थकों ने उसे इतना पीटा कि गंभीर रूप से घायल पिता ने दम तोड़ दिया. इस मामले में थानेदार और एक अन्य दरोगा पर केस दर्ज कर दोनों को जेल भेजा जा चुका है.

पढ़ें ये भी: उन्नाव रेप केस:ट्रक की टक्कर में पीड़िता घायल,मां समेत तीन की मौत

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×