ADVERTISEMENTREMOVE AD

आगरा: कस्टडी में मौत मामले में 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड, विपक्ष के निशाने पर सरकार

Agra custodial death: प्रियंका गांधी को परिवार से मिलने की इजाजत दी गई

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यूपी के आगरा (Agra) के पुलिस स्टेशन में 30 वर्षीय सफाई कर्मचारी, अरुण कुमार की मौत के बाद एक बार फिर उत्तर प्रदेश पुलिस विवादों में है. योगी सरकार पर विपक्ष के बढ़ते तीखे सवालों के बीच यूपी पुलिस ने कड़ा कदम उठाते हुए मामले से संबंधित 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीड़ित परिवार को मुआवजे की बात

इस मामले पर आगरा जोन के ADG राजीव कृष्णा कहा कि,

“हमने उन सभी 5 पुलिसकर्मियों सस्पेंड कर दिया है जो पूछताछ में शामिल थे. एक राजपत्रित अधिकारी इस मामले की जांच करेंगे. पीड़ित के परिजनों को 10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा.”

क्विंट हिंदी के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए आगरा पुलिस ने ADG राजीव कृष्णा का एक वीडियो ट्वीट शेयर किया. ADG राजीव कृष्णा ने कहा कि सफाई कर्मचारी, अरुण कुमार ने 25 लाख रुपए की चोरी के मामले में शामिल होने की बात स्वीकार की थी और उसके घर से करीब 15 लाख रुपए बरामद हुए थे.

"उसके घर पर ही उसकी तबियत खराब हुई, उसे तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया..NHRC की गाइड लाइन के अनुसार परिजनों के तहरीर पर मुकदमा दायर किया गया है. दोषी पुलिस खिलाफ विभाग कार्यवाही करेगा...परिवार ने अपनी तहरीर में यह संदेह जताया है कि पुलिस ने मार-पिटाई की है. "
ADG राजीव कृष्णा

जगदीशपुरा थाने में दर्ज FIR में मृतक सफाई कर्मचारी, अरुण कुमार के भाई सोनू ने कहा कि पुलिस की कड़ाई और बदसलूकी के पूछताछ के कारण ही मेरे भाई की मौत हुई.

0

विपक्ष के निशाने पर योगी सरकार

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पीड़ित परिवार से मिलने आगरा के लिए निकलीं, लेकिन उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया. काफी देर तक हिरासत में रखे जाने के बाद पुलिस ने प्रियंका को जाने की इजाजत दी. इससे पहले प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला.

उन्होंने ट्वीट करते हुए योगी सरकार से सवाल किया कि

“किसी को पुलिस कस्टडी में पीट-पीटकर मार देना कहां का न्याय है? आगरा पुलिस कस्टडी में अरुण वाल्मीकि की मौत की घटना निंदनीय है. भगवान वाल्मीकि जयंती के दिन उप्र सरकार ने उनके संदेशों के खिलाफ काम किया है .उच्चस्तरीय जांच व पुलिस वालों पर कार्रवाई हो व पीड़ित परिवार को मुआवजा मिले
ADVERTISEMENTREMOVE AD

साथ ही सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने भी राज्य की बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा कि

“भाजपा सरकार में पुलिस खुद अपराध कर रही है तो फिर अपराध कैसे रुकेगा? आगरा में पहले सांठगांठ कर थाने के मालखाने से 25 लाख की चोरी कराई गई फिर सच छिपाने के लिए गिरफ्तार किए गए सफाईकर्मी की कस्टडी में हत्या स्तब्ध करती है! हत्यारे पुलिस कर्मियों पर हो सख्त कार्रवाई.”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने सफाई कर्मी की पुलिस हिरासत में हुई मौत को शर्मनाक बताते हुए ट्वीट किया कि

“आगरा में एक सफाई कर्मी की पुलिस हिरासत में हुई मौत अति-दुःखद व शर्मनाक. यूपी सरकार दोषियों को सख़्त सज़ा दे तथा पीड़ित परिवार की भी हर प्रकार से पूरी-पूरी मदद करे, बीएसपी की यह माँग.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×