ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्र के बाद राज्यों ने भी दी राहत, जानें कितने कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम

केंद्र ने राज्यों से भी पेट्रोल-डीजल कीमत में छूट देने की अपील की थी.

Updated
भारत
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: कनिष्क दांगी

केंद्र सरकार ने दीवाली से एक दिन पहले पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में बड़ी राहत का ऐलान किया है. केंद्र ने पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में 10 रुपये की राहत दी है.सरकार के ऐलान के बाद यूपी, बिहार समेत की राज्यों ने भी पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाया है. नई कीमतें 4 नवंबर यानी आज से लागू हो गईं.

0

सरकार ने राहत का ऐलान करते हुए कहा कि पिछले कुछ महीनों से क्रूड ऑयल में लगातार बढ़ोतरी हुई है. जिसके दबाव के चलते पिछले कुछ हफ्तों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई.

केंद्र ने कहा कि हमने पूरी कोशिश की है कि देश में एनर्जी और पेट्रोल-डीजल हमारी जरूरतों को पूरा करने के लिए उपलब्ध हो.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी शासित राज्यों ने भी किया राहत का ऐलान

केंद्र ने राज्यों से भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत देने की अपील की थी. जिसके बाद बीजेपी शासित राज्यों ने भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है.

यूपी, बिहार, कर्नाटक, असम, त्रिपुरा, मणिपुर की सरकारों ने भी पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने का ऐलान किया है. बिहार सरकार ने पेट्रोल पर 1.30 रुपये और डीजल पर 1.90 रुपये की राहत का ऐलान किया है. वहीं यूपी सरकार ने पेट्रोल पर 7 रुपये और डीजल पर 2 रुपये वैट कम किया है. कर्नाटक सरकार ने भी दोनों पर 7-7 रुपये की राहत दी है.

गोवा में पेट्रोल और डीजल पर 7-7 रुपये की राहत का ऐलान राज्य सरकार ने किया है. असम सरकार ने 7-7 रुपये की राहत का ऐलान किया है. त्रिपुरा, मणिपुर में भी 7-7 रुपये की राहत का ऐलान किया गया है. वहीं उत्तराखंड सरकार ने पेट्रोल पर 2 रुपये की राहत का ऐलान किया है.
हरियाणा ने भी तेल की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है. राज्य सरकार पेट्रोल पर 7 रुपये जबकि डीजल पर 2 रुपये की छूट देगी. इसके अलावा मध्य प्रदेश और हिमाचल ने भी दाम कम करने का ऐलान किया है, हालांकि दोनों राज्य कितनी राहत देने जा रहे हैं, इसकी जानकारी नहीं दी गई है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

किस राज्य में कुल कितनी राहत

यूपी की बात करें तो केंद्र और राज्य सरकार के राहत के ऐलान के बाद लोगों को पेट्रोल-डीजल में कुल 12 रुपये की राहत मिलेगी. बिहार में पेट्रोल पर कुल 6.30 रुपये और डीजल पर 11.90 रुपये की छूट मिलेगी.

कर्नाटक में पेट्रोल की कीमत कुल 12 रुपये कम होगी, जबकि डीजल की प्राइस में 17 रुपये की कमी आएगी. गोवा,असम, त्रिपुरा और मणिपुर में पेट्रोल 12 रुपये और डीजल 17 रुपये सस्ता होगा. वहीं उत्तराखंड में पेट्रोल 7 रुपये, जबकि डीजल 10 रुपये सस्ता होगा. जबकि हरियाणा में पेट्रोल-डीजल पर कुल 12 रुपये की राहत मिलने जा रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×