ADVERTISEMENTREMOVE AD

कासगंज हिंसा: योगी बोले, अराजकता फैलाने वालों से सख्ती से निपटेंगे

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने योगी सरकार से कासगंज हिंसा पर रिपोर्ट मांगी है.

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश के कासगंज में सांप्रदायिक हिंसा से उपजे तनाव के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान आया है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार राज्य के हर नागरिक को सुरक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है और अराजकता फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.

योगी ने कहा कि उनके राज्‍य में भ्रष्टाचार और अराजकता के लिए कोई जगह नहीं है. साथ ही सरकार विकास का लाभ समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
राज्यपाल राम नाइक ने भी घटना पर दुख जताते हुए कहा कि ये राज्य की छवि पर धब्बा है. 

हालात अभी भी तनावपूर्ण

इस बीच कासगंज में हालात अभी भी तनावपूर्ण हैं. हिंसा की छिटपुट वारदात की खबर है. एक दुकानदार के स्टोर को सोमवार रात आग लगा दी गयी. दुकानदार ने कहा कि वो इलाके का अकेला मुस्लिम दुकानदार है. उसने बताया कि वो वहां 20 साल से रह रहा है, लेकिन कभी ऐसी कोई दिक्कत नहीं आई थी.

वहीं एक अधिकारी ने बताया कि कुछ जगहों पर छापेमारी में अवैध हथियार बरामद हुए हैं.

0

हालात काबू में करने के लिए की गई तैयारियां

  • शहर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. हिंसा में कथित भूमिका के लिए सौ से अधिक लोगों को जेल भेजा जा चुका है.
  • त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ) और पीएसी के जवान हालात पर नजर बनाये हुए हैं.
  • अफवाहें फैलाने वालों और उपद्रवियों को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है.
  • पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने कहा है कि हिंसा में शामिल लोगों पर रासुका लगायी जाएगी.
  • जिला प्रशासन ने एक शांति समिति बनाई है. वो तनावग्रस्त इलाकों में घूम रही है और जनता से आग्रह कर रही है कि वो अफवाहों पर ध्यान न दे.
  • जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है.

इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने योगी सरकार से कासगंज हिंसा पर रिपोर्ट मांगी है.

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बयान कहा है कि देश में ऐसी कोई घटना होती है तो गृह मंत्रालय रिपोर्ट मांगती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेताओं के बयान जारी

कासगंज की सांप्रदायिक हिंसा को लेकर केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने टिप्पणी की है.

अगर चंदन गुप्ता की जगह मोहम्मद इस्माइल होता, तो मीडिया में अलग बहस छिड़ती. हमें इस मानसिकता को बदलने की जरूरत है. कासगंज हिंसा सुनियोजित लगती है. समाज में इस तरह की घटनाओं में शामिल किसी को भी योगी आदित्यनाथ सरकार बख्शेगी नहीं.
गिरिराज सिंह, केन्द्रीय मंत्री

उन्होंने कहा कि एक नौकरशाह ने भी 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे को लेकर कुछ टिप्पणी की है.

मैं कहना चाहता हूं कि पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा क्यों न लगाया जाए, जबकि पाकिस्तान हमारे सैनिकों को मारता है और वो सीमापार से आतंकवाद फैलाने में शामिल है.
गिरिराज सिंह, केन्द्रीय मंत्री
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि कासगंज घटना से जुड़े में फेसबुक पोस्ट को लेकर विवादों के घेरे में आये बरेली के डीएम कैप्टन राघवेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा है कि इस तरह की घटनाओं से मुश्किलें पैदा होती हैं, प्रदेश के विकास का काम बाधित होता है.

विक्रम सिंह ने फेसबुक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इसे फेसबुक वॅाल से हटा लिया. उन्होंने कहा, ''... बिना प्रशासनिक परमिशन के अगर कोई ऐसा काम होता है तो कितनी बड़ी समस्याएं पैदा हो जाती हैं ... इतना आक्रामक होना, पुलिस की परमिशन नहीं लेना, इससे बड़ी परेशानियां पैदा होती हैं . इन्हीं तकलीफों का बयान मैंने फेसबुक पर किया था.''

उन्होंने फेसबुक पर अपनी पहली पोस्ट में लिखा था:

अजब रिवाज बन गया है. मुस्लिम मुहल्लों में जबरदस्ती जुलूस ले जाओ और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाओ. क्यों भाई वे पाकिस्तानी हैं क्या? यही यहां बरेली में खैलम में हुआ था. फिर पथराव हुआ. मुकदमे लिखे गए.’’ सिंह ने ये फेसबुक पोस्ट 28 जनवरी को की थी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस बीच बीजेपी नेता विनय कटियार ने कहा कि कासगंज की घटना दु:खद है.

लगता है कि पाकिस्तान परस्त लोग आ गये हैं, जो राष्ट्रीय ध्वज को स्वीकार नहीं कर रहे हैं, वे पाकिस्तान के झंडे को स्वीकार कर रहे हैं. पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. सरकार और सख्त कदम उठाये.
विनय कटियार

कटियार ने कहा कि तिरंगा रैली निकाले जाने के दौरान भड़की हिंसा में मारे गये चंदन की पाकिस्तान समर्थकों ने हत्या की है. खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि इस घटना का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए.

योगी सरकार ने जिला एसपी सुनील कुमार सिंह को सोमवार को हटा दिया. इस बीच सोशल मीडिया पर जिस राहुल उपाध्याय की मौत की खबर वायरल हो रही थी, उसका खंडन करते हुए खुद राहुल ने कहा कि वो हिंसा के समय कासगंज में नहीं था. उपाध्याय ने कहा कि उसके किसी दोस्त ने इस अफवाह के बारे में उसे सूचित किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×