ADVERTISEMENTREMOVE AD

एटा:दलितों का आरोप, ऊंची जाति के लोगों ने मंदिर जाने से रोका-पुलिस नहीं सुन रही

Etah Dalits: जाटव समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि राजपूत समाज के लोगों ने मंदिर के आश्रम में अवैध कब्जा कर लिया है.

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के एटा (Etah) जिले में दलितों को मंदिर में पूजा करने से रोकने का मामला सामने आया है. आज बड़ी संख्या में दलित एकत्रित हुए और मामले की शिकायत करने के लिए जिला अधिकारी के दफ्तर पहुंच गये. गुस्साये दलित समाज के लोगो ने कलेक्ट्रेट एटा के परिसर में प्रदर्शन भी किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

मामला एटा के तहसील सदर क्षेत्र के विकासखंड मारहरा के थाना मिरहची के अंतर्गत ग्राम हिम्मतनगर बझेरा का है. जाटव समाज की एक बड़ी आबादी ने आरोप लगाया है कि लोधी राजपूत ऊंची जाति समाज के कुछ लोग मंदिर में पूजा नहीं करने देते.

जाटव समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि राजपूत समाज के लोगों ने मंदिर के आश्रम में अवैध कब्जा कर लिया है, जिसमें हम लोगो ने मंदिर परिसर में पेड़ पौधे लगवाए थे. इन पेड़ों को भी गांव के ऊंची जाति के लोगों ने कटवा दिया, जब हम लोग अब पूजा करने जाते है तो कहते है तुम लोग यहां पर अब दिखाई मत दे जाना, जबकि गांव में दलित समाज के लगभग 600 लोग रहते है.

मंदिर के महंत मथुरा प्रसाद ने बताया है हम सालों से मंदिर की सेवा कर रहे है, मंदिर सरकारी जमीन पर बना हुआ है और एक आश्रम भी बना हुआ है. गांव के रहने वाले लोधी समाज के लोगो ने पिछले 8 दिनों से मंदिर और आश्रम पर कब्जा कर लिया है. मंदिर में न मुझे पूजा करने दे रहे है और न ही जाटव समाज के लोगों को मंदिर में पूजा करने दे रहे है. इसके अलावा मंदिर और आश्रम पर कब्जा कर लिया है.

0
जब हम लोग पूजा करने जाते हैं, तो कह देते है इस मंदिर में दिखाई मत दे जाना, ये हमारा मंदिर है. आज सावन का पहला सोमवार था, आज हमने उपवास भी रखा था, आज हम और गांव की महिलाएं पूजा करने के लिए पहुंचे थे लेकिन इन दबंगो ने मंदिर में पूजा नही करने दी. इसके बाद में हम सभी गांव के लोग एकत्रित हो कर एटा में डीएम साहब से मिलने के लिए गये. वहां पर हम लोगों ने प्रदर्शन किया और अपनी शिकायत दी है, जिसमें हम लोगों ने मांग की है हमारे मंदिर और आश्रम को इन दबंगो के चुंगल से खाली करावाया जाये और हम लोगों को पूजा करने की अनुमति दी जाये भगवान तो सभी के लिए एक ही होते हैं.

पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप

मंदिर के महंत ने बताया कि हमने दो दिन पहले 112 नम्बर पर कॉल किया था, जिसके बाद पुलिस आयी थी. पुलिस दो लोगों को पकड़ कर ले गयी और छोड़ दिया, सीओ साहब भी आये थे वो भी उन्हीं लोगों से मिलने चले गए.

विधायक पर जातिगत वोट का आरोप

क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी पर गांव के रहने वाले रामसेवक आरोप लगाते हुए बोले कि विधायक तो कह देते हैं तुम लोगों ने हमें वोट कहां दिया, हमें तो वोट लोधियों और राजपूतों का मिला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एटा के अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह ने कहा कि मामला हमारे संज्ञान में नही है, हम कुछ करवाते हैं. ये कहते हुये उन्होंने फोन को काट दिया और दोबारा कॉल नहीं रिसीव हुई.

इस संबंध में एडीएम प्रशासन आलोक कुमार ने बताया कि गांव हिम्मतनगर बझेड़ा के कुछ लोग आए थे. उन्होंने शिव मंदिर पर कब्जा करने का आरोप लगाया है. इस पर राजस्व और पुलिस की टीम बनाकर मामले का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं.

(इनपुट- शुभम श्रीवास्तव)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×