ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: अकेले 8 वोट डालने का किया दावा- वीडियो भी बनाया, FIR दर्ज होने के बाद आरोपी गिरफ्तार

UP Voting Viral Video: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि संबंधित मतदान केंद्र में दोबारा मतदान की सिफारिश ECI से की गई है.

Updated
भारत
4 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक युवक का कथित रूप से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के दौरान बोगस वोटिंग करने का दावा करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. ये कथित वीडियो एटा जिले के अलीगंज ब्लॉक का बताया जा रहा है, जो फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र में आता है.

कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर कथित वीडियो शेयर करते हुए सवाल उठाए हैं. जिसके बाद इस मामले पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए. एटा जिले के नयागांव थाने में FIR दर्ज की गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो में दिख रहा युवक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि वीडियो में कई बार मतदान करते दिखाई दे रहे युवक की पहचान हो गई है और उसे गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके साथ ही मतदान दल के सभी सदस्यों को निलंबित करने और अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि संबंधित मतदान केंद्र में दोबारा मतदान की सिफारिश ECI से की गई है.

वायरल वीडियो में क्या है?

सवा दो मिनट लंबे वायरल वीडियो में युवक बारी-बारी से आठ बार बीजेपी प्रत्याशी को वोट देने का दावा कर रहा. वोटिंग का वीडियो बनाते हुए युवक कैमरे पर बता रहा है कि उसने कितनी बार वोट डाला है. तीसरी बार वोट डालते हुए युवक कहता, "ये तीसरा नंबर विवेक का है, मैं वोट डाल रहा हूं, देख लो."

युवक इतने पर नहीं रुकता है. वो लगातार वोटिंग करता रहता है. 5वीं बार वोटिंग के दौरान उसका शर्ट बदला हुआ दिखता है.

इसके बाद युवक कैमरे पर बोलता है, "पांच वोट डाल चुका हूं, छठा लेकर जा रहा हूं और छठा वोट भी पड़ेगा."

कांग्रेस पार्टी ने X पर लिखा, "चुनाव आयोग जी, देख रहे हैं... एक लड़का 8-8 बार वोट कर रहा है. अब तो जागिए."

मामले में FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इस मामले में संज्ञान लिया. कांग्रेस के ट्वीट पर यूपी सीईओ ने जवाब दिया, "प्रसारित वीडियो का संज्ञान लिया गया है. संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी को त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं."

UP Voting Viral Video: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि संबंधित मतदान केंद्र में दोबारा मतदान की सिफारिश ECI से की गई है.

रविवार, 19 मई को फर्रुखाबाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के ट्वीट पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए अलीगंज विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर ने एटा जिले के नयागांव थाने में FIR दर्ज करवाया है.

IPC की धारा 171F और 419, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950, 1951, 1989 की धारा 128, 132, 136 और सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 66 के तहत FIR दर्ज की गई है.

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस वीडियो को X पर पोस्ट करते हुए लिखा था, "अगर चुनाव आयोग को लगे कि ये गलत हुआ है तो वो कुछ कार्रवाई जरूर करे, नहीं तो…" इसके साथ ही उन्होंने कहा, "बीजेपी की बूथ कमेटी, दरअसल लूट कमेटी है."

'भाजपा लोकतंत्र को लूटना चाहती है'

अखिलेश यादव को रि-ट्वीट करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "अपनी हार सामने देख कर भाजपा जनादेश को झुठलाने के लिए सरकारी तंत्र पर दबाव बना कर लोकतंत्र को लूटना चाहती है. कांग्रेस चुनावी ड्यूटी कर रहे सभी अधिकारियों से यह अपेक्षा करती है कि वो सत्ता के दबाव के सामने अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी न भूलें. वरना INDIA की सरकार बनते ही ऐसी कार्रवाई होगी कि आगे कोई भी ‘संविधान की शपथ’ का अपमान करने से पहले 10 बार सोचेगा."

UP Voting Viral Video: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि संबंधित मतदान केंद्र में दोबारा मतदान की सिफारिश ECI से की गई है.

वहीं समाजवादी पार्टी ने भी वीडियो शेयर किया है और लिखा, "फर्रुखाबाद लोकसभा के अलीगंज विधानसभा में बूथ संख्या 343 ग्राम खिरिया पमारान पर नाबालिग युवक द्वारा 8 बार बीजेपी के पक्ष में डाला गया वोट, ये घटना निश्चित रूप से बूथ कैप्चरिंग को दर्शाती है. संज्ञान ले चुनाव आयोग, आरोपियों पर उचित कार्रवाई हो."

UP Voting Viral Video: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि संबंधित मतदान केंद्र में दोबारा मतदान की सिफारिश ECI से की गई है.

दोबारा वोटिंग की मांग

फर्रुखाबाद से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नवल किशोर शाक्य ने जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर इस बूथ पर दोबारा मतदान कराने की मांग की थी. अपने पत्र में उन्होंने, "खिरिया पमारान गांव के प्रधान अनिल ठाकुर के बेटे पर दूसरों की पर्ची छिनकर वोट डालने का आरोप लगाया था."

UP Voting Viral Video: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि संबंधित मतदान केंद्र में दोबारा मतदान की सिफारिश ECI से की गई है.

scroll की रिपोर्ट के मुताबिक, लड़के के पिता ने दावा किया है कि वीडियो में उनके बेटे को गलत तरीके से पेश किया गया है. उन्होंने दावा करते हुए आगे कहा कि, "टेस्टिंग के दौरान उनके बेटे ने वोटिंग की थी."

इसके साथ ही उन्होंने कहा, "दूसरी तरफ, वह गांव के मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर मतदाताओं की ओर से मतदान कर रहा था, उस हिस्से को हटा दिया गया है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×