आगरा (Agra) में कुछ अज्ञात लोगों ने विशेष धर्म के व्यक्ति के घर को निशाना बनाया और आग के हवाले कर दिया. लोगों ने आरोप लगाया कि एक युवक हिंदू धर्म की लड़की को लेकर कई दिनों से फरार चल रहा है.
ये मामला आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र के रुनकता का है जहां विशेष समुदाय का एक युवक जिम संचालक है जो हिन्दू लड़की के साथ कई दिनों से कथित तौर पर फरार है. इसके बाद युवती के परिजनों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई.
हालांकि कुछ दिनों बाद ही युवक और युवती ने एक वीडियो वायरल कर खुद को बालिग बताया और दावा किया कि उन्हें अपने ही परिजनों से जान का खतरा है. युवती ने यह भी कहा कि उन दोनों ने शादी कर ली है. आरोप है कि इसी बात से युवती के परिजन गुस्साए हैं और उन्होंने जिम संचालक के घर में आग लगा दी और तोड़फोड़ की है.
पूरे मामले की सूचना जब पुलिस को मिली तो मौके पर कई थानों की फोर्स के साथ खुद एसएसपी और एसपी सिटी पहुंचे. एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने पूरे मामले में लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज को निलंबित करने के आदेश दिए हैं.
आरोपियों पर लगेगा एनएसए और गैंगस्टर एक्ट- एसएसपी आगरा
एसएसपी ने बताया कि साक्ष्यों के आधार पर मौके से ग्राम प्रधान अनुज कुमार, जिला पंचायत सदस्य शिवपाल सिंह सिकरवार उर्फ बंटी सिकरवार, रवि सिंह वर्मा, अवधेश पंडित, टीटू जैन, हृदेश वर्मा, मनोज, अवतार सिंह गिल और संजय चौबे को गिरफ्तार किया गया है. उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से वे जेल भेज दिए गए. आरोपियों पर एनएसए और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.
इनको किया गया है नामजद
मामले में रवि सिंह, अवधेश दीक्षित, टीटू जैन, हृदेश वर्मा, मनोज, अवतार सिंह गिल विभागध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद, अनुज, संजय चौबे, शिवपाल सिंह सिकरवार, नवीन सिकरवार, शैलेंद्र प्रधान, विनीत शर्मा, धीरज ठाकुर, भोज कुमार फौजी अध्यक्ष जनसंख्या समन्वय फाउंडेशन, रवि चौधरी, हरी ठाकुर, रौनक ठाकुर, राकेश जादौन, हर्ष शर्मा जिला संयोजक धर्म जागरण समन्वय, अमित कुलश्रेष्ठ जिला अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और 150-200 अज्ञात आरोपी हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)