उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बैंक लूट की घटनाओं की खबर के बीच अब पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. बुलंदशहर की स्वाट टीम और स्याना पुलिस ने संयुक्त रूप से बैंक लुटेरों को मुठभेड़ कर पकड़ लिया है. पुलिस का दावा है कि बैंक लुटेरों को पकड़ने के लिए उनसे मुठभेड़ करना पड़ा, जिसमें बाइक सवार 3 बैंक लुटेरों के पैर में गोली लगी है.
बैंक लूट की घटना के बाद एक्टिव हुई पुलिस
बता दे कि बुलंदशहर के स्याना में 36 घंटे पहले उज्जीवन फाइनेंस बैंक में लूट की घटना हुई थी. लुटेरे 13 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए थे. लेकिन फिलहाल पुलिस ने लुटेरों के कब्जे से बैंक लूट के 11 लाख 73 हार रुपये की नगदी, अवैध हथियार, 2 बाइक, बैग आदि बरामद किए हैं. तीनो बैंक लुटेरे स्याना कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है.
डीआईजी बने बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बुलंदशहर स्वाट टीम प्रभारी धर्मेंद्र सिंह थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को जानकारी मिली कि कोतवाली स्याना के बुलंदशहर रोड पर स्थित उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक लूट की वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरे बाइक पर सवार हो कर कहीं जा रहे हैं. बस फिर क्या था, बुलंदशहर की स्वाट टीम, स्याना की सीओ वंदना शर्मा, स्याना कोतवाली प्रभारी नीरिक्षक पुलिस बल के साथ स्याना-बुलंदशहर रोड पर चिंगरावठी गांव के पास सतर्कता से चैकिंग करने लगे. पुलिस के मुताबिक,
स्याना की तरफ से एक बाइक आती दिखाई दी, जिसको पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया तो अभियुक्त बाइक को तेजी से मोड़कर महाव गांव की तरफ भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और तीन बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घायल बदमाशों को सीएचसी से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज कराया गया है. पुलिस अब तीनों बदमाशों को जेल भेजने की तैयारी में जुटी है.
लूट की घटना सीसीटीवी में हुई थी रिकॉर्ड
बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि 2 अप्रैल को स्याना के उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक में तीन नकाबपोश बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था और 13 लाख 23 हजार 500 रुपए की नकदी लूट कर फरार हो गए थे, पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी. वारदात के बाद लूट की रकम 18 लाख बताई गई थी, मगर बाद में वास्तविक लूट की रकम 13 लाख रुपये की निकली. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात में दिख रहे नकाबपोश लुटेरों में से एक लुटेरे की पहचान करा ली थी, तभी से आधा दर्जन से अधिक टीमें बैंक लुटेरो की तलाश में जुटी थी.
फिल्मी अंदाज में आए थे लुटेरे
जनपद बुलंदशहर के सीओ स्याना कार्यालय से करीब 100 मीटर की दूरी पर उज्जीवन स्माल फाइनैंस बैंक स्थित है. शनिवार को शाम 4:40 बजे बैंक में तीन नकाबपोश बदमाश हथियार के साथ बैंक में घुसे और पूरे फिल्मी अंदाज में बंदूक के बल पर बैंक कर्मियों और वहां मौजूद ग्राहकों को आतंकित कर एक केबिन में बंधक बना लिया. फिर बैंक के पैसे लूट लिए.
बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाले घायल हुए लुटेरे रवि चौधरी खादमोहन नगर थाना स्याना, बुलन्दशहर, चिराग अहलावत बड्डा वाजिदपुर थाना स्याना बुलन्दशहर, सागर त्यागी थलइनायतपुर थाना स्याना बुलन्दशहर के रूप में हुई है.
बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार हुए बैंक लुटेरों के कब्जे से बैंक लूट की रकम के 11 लाख 73500 रुपए की नकदी, बैंक लूट की रकम ले जाने में इस्तेमाल हुए 03 बैग, 1 स्प्लेंडर बाइक, 1 पिस्टल 32, 2 तमंचे 315 बोर, और कई जिंदा व खोखा कारतूस बरामद हुए हैं.
पुलिस वालों को मिलेगा 50000 रुपए का इनाम
मेरठ जोन के पुलिस महानिरीक्षक ने 36 घंटे में बैंक लूट की वारदात का हल कर लेने और लुटेरों को गिरफ्तार करने वाली टीम को ₹50000 का इनाम देने की घोषणा की है.
इनपुट- संदीप त्याल
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)