केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों पर गाड़ी चढ़ाने के आरोपी आशीष मिश्र (Ashish Mishra) के पिता और अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni) ने किसान नेता राकेश टिकैत को लेकर विवादित बयान दिया है. अजय मिश्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने राकेश टिकैत को 'दो कौड़ी का आदमी' बताया है.
टेनी वीडियो में कहते हैं,
'मैं राकेश टिकैत को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं. दो कौड़ी का आदमी है. हम लोगों ने देखा है कि दो बार चुनाव लड़ा, दोनों बार जमानत जब्त हो गई. इस तरह का व्यक्ति किसी का विरोध करता है तो उसका कोई मतलब नहीं होता.'
टेनी ने आगे कहा कि विवादों से ही टिकैत की रोजी-रोटी चलती है.
वीडियो में देखा और सुना जा सकता है कि टेनी अपने समर्थकों के बीच कहते हैं, "मान लीजिए हम लखनऊ जा रहे हैं. जाते वक्त तेज रफ्तार में गाड़ी होती है... सड़क पर कई बार कुत्ते भौंकते हैं. कई बार कुत्ते गाड़ी के पीछे दौड़ने लगते हैं. अब उनका स्वभाव बन गया है. उसके लिए मैं कुछ नहीं कहूंगा. जिसका जैसा स्वरूप होता है, वह वैसा ही व्यवहार करता है. हमारा ऐसा स्वभाव नहीं है."
बता दें कि अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ आरोप है कि 3 अक्टूबर 2021 को जब तीन कृषि कानून के विरोध में किसान प्रदर्शन कर रहे थे तब उसने अपनी कार से किसानों को कुचल दिया था.
टिकैत का जवाब
अजय मिश्रा टेनी के ब्यान पर राकेश टिकैत ने जवाब दिया है. राकेश टिकैत ने कहा, "हां हम तो छोटे ही आदमी हैं, वो (अजय मिश्रा) होगा बड़ा. लड़का जेल में बंद हैं तो गुस्सा तो आएगा ही."
वहीं टिकैत ने ये भी कहा कि टेनी को जिलाबदर किया जाए या राज्य से बाहर रखा जाए, क्योंकि वो जांच को प्रभावित कर सकते हैं. राकेश टिकैत ने आगे कहा, "अब लखीमपुर में 13 दिन का मुक्ति अभियान चलेगा. लखीमपुर में गुंडाराज हैं जिससे वहां दहशत है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)