ADVERTISEMENT

Custodial Death में उत्तर प्रदेश नंबर वन, बंगाल का दूसरा नंबर- सरकारी डाटा

Custodial Death: यूपी के बाद पश्चिम बंगाल दूसरे नंबर पर जरूर है लेकिन यूपी से आधी मौतें वहां दर्ज की गई हैं.

Updated
भारत
2 min read
Custodial Death में उत्तर प्रदेश नंबर वन, बंगाल का दूसरा नंबर- सरकारी डाटा
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

भारत सरकार (Indian Government) ने साल 2020 और साल 2021 में देशभर में हुई हिरासत में मौतों का डेटा सार्वजिनक किया है. इस डेटा के मुताबिक उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) इस लिस्ट में दोनों साल टॉप पर रहा है, जहां साल 2020-2021 में उत्तर प्रदेश में 451 कस्टोडियल डेथ (Custodial death) दर्ज की गई हैं, तो वहीं साल 2021-2022 में उत्तर प्रदेश में 501 मौतें दर्ज की गई हैं.

उत्तर प्रदेश के बाद दूसरा स्थान पश्चिम बंगाल (West Bengal) का रहा है जहां उत्तर प्रदेश के तर्ज पर ही मौतों के आंकड़ों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई.

ADVERTISEMENT

बात अगर साल 2020-2021 में हुई कुल हिरासत में मौतों की करें तो 1940 मौतें दर्ज की गईं, तो वहीं साल 2021-2022 में हिरासत में मौतों की संख्या 2544 दर्ज की गईं. इनमें से सबसे ज्यादा कस्टोडियल डेथ उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में दर्ज की गईं हैं.लक्षदीप और लद्दाख में दोनों साल एक भी हिरासत में मौत नहीं दर्ज की गई है. तो वहीं मणिपुर, अंडमान निकोबार, पुदुचेरी में एक मौत दर्ज की गई है.

साल 2020-2021 में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर रहा जहां 451 कस्टोडियल डेथ दर्ज की गई, इसके बाद दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल में 185 मौतें दर्ज की गई. मध्यप्रदेश ने तीसरे स्थान पर रहकर 163 मौतों का आंकड़ा छुआ है.

साल 2021-2022 में हालातों में बदलाव आया और उत्तर प्रदेश में हिरासत में मौतों के आंकड़ों ने उछाल मारा और 501 मौतें दर्ज की गई. वहीं दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल में भी आंकड़े में बढ़ोत्तरी हुई और राज्य में 257 कस्टोडियल मौतें दर्ज की गई.

सरकार ने यह डेटा 26 जुलाई को लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में दिया है.

क्विंट ने उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रही हिरासत में मौतों पर एक एक्सक्लूसिव सीरीज "हिरासत में हत्या" भी बनाई थी, जिसे आप यहां देख सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENT
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
0
3 माह
12 माह
12 माह
मेंबर बनने के फायदे
अधिक पढ़ें
ADVERTISEMENT
क्विंट हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

120,000 से अधिक ग्राहक जुड़ें!
ADVERTISEMENT
और खबरें
×
×