ADVERTISEMENTREMOVE AD

Pratapgarh:खराब निर्माण दिखाने विधायक ने धक्का देकर गिरा दी थी दीवार,अब केस दर्ज

Pratapgarh Engineering College: निर्माण करने वाली कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर की तहरीर पर एफआईआर दर्ज किया गया है.

Updated
भारत
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले के रानीगंज विधानसभा क्षेत्र में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माणकार्य चल रहा है. पिछले दिनों क्षेत्र के विधायक डॉ आरके वर्मा साइट पर जांच करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बन रही दीवारों को हल्का सा धक्का दिया और ईंटें भरभराकर गिरने लगीं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. अब विधायक आरके वर्मा सहित 6 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

CM योगी के जाते ही FIR

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार, 25 जून को प्रतापगढ़ में पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह की मां को श्रृद्धांजिल देने उनके घर पहुंचे थे. उनके जाते ही शनिवार को ही शाम करीब 5 बजे के आस-पास यह एफआईआर दर्ज करवाई गई है.

सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 2 व 3 के अलावा आईपीसी की धारा 147, 504, 506, 427 व 353 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
Pratapgarh Engineering College: निर्माण करने वाली कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर की तहरीर पर एफआईआर दर्ज किया गया है.

बता दें कि नोएडा की अमरोंन्ट्रास इंफ्राटेक प्रा.लि. के प्रोजेक्ट मैनेजर इरशाद अहमद की तहरीर पर कंधई थाने में यह एफआईआर दर्ज किया गया है.

0

'भ्रष्ट लोगों पर होगा एक्शन'

रानीगंज विधायक आरके वर्मा ने अपने बयान में कहा था कि यहां राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बनाया जा रहा है, साथ में छात्रावास का भी निर्माण किया जा रहा है. मैं विवाह कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहा था, तभी आसपास के लोगों ने कॉलेज के निर्माण को लेकर शिकायतें की और कहा कि खराब गुणवत्ता का सामान इसके निर्माण में इस्तेमाल किया जा रहा है.

निवासियों की शिकायत पर जब मैं यहां जांच करने पहुंचे तो महज चलने पर ही ईंटे उखड़ रही थी और दीवारों पर हाथ मारने से दीवारें गिरने लगी. मैंने डीएम तक शिकायत पहुंचाई, जिसके बाद संबंधित विभाग से जांचकर्ता यहां से कुछ सैंपल लैब में लेकर गए हैं ताकि गुणवत्ता का पता लगाया जा सके.
डॉ आरके वर्मा, विधायक, रानीगंज

विधायक आरके वर्मा ने आगे कहा कि यह परियोजना कम से कम 100 करोड़ की लागत से बनाई जा रही है. निर्माण करने वाली कंपनी की भी जांच करवाई जाएगी. इसमें सभी दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, सभी भ्रष्ट लोगों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें