ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: रेलवे ट्रैक डूबा, सड़कें जलमग्न, घरों में पानी, बारिश से लखनऊ-मुरादाबाद का हाल

Rain in UP: फिरोजाबाद में बारिश के पानी से NH -2 पर सड़क 5-6 फुट तक धंस गयी है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पीतल नगरी के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर स्मार्ट सिटी मुरादाबाद और थोड़ी सी बारिश के बाद ही जलमग्न हो गया है. रविवार, 10 सितंबर की सुबह से रुक-रुककर हो रही बारिश ने दोपहर होते-होते पूरे शहर को जलमग्न कर दिया.

अब नगर निगम की लापरवाही साफ झलक रही है, शहर में जल निकासी की व्यवस्था ठप सी हो गई है. कुछ ऐसे ही हालात फिरोजाबाद के भी हैं, जहां बारिश के चलते नेशनल हाइवे की सड़क धंस गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुरादाबाद

मुरादाबाद में नालों की सफाई करने का दावा करने वाले नगर निगम के दावों की पोल इस बारिश से खुल गई. शहर के बीचों-बीच मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के ट्रैक भी नालों की सफाई न होने के कारण भरे पानी की जद में आ गए.

रेलवे स्टेशन पर बने ट्रैक पर पानी आ जाने से रेल यातायात पर भी असर पड़ा है. मुरादाबाद आने वाली सभी ट्रेनों को बहुत धीमी गति से प्लेटफार्म तक लाया जा रहा है. राजधानी जैसी ट्रेन को रफ्तार पर भी पानी ने ब्रेक लगा दिया है.

Rain in UP: फिरोजाबाद में बारिश के पानी से NH -2 पर सड़क 5-6 फुट तक धंस गयी है.

मोरादाबाद स्टेशन पर भरा पानी

क्विंट हिंदी

इतना ही नहीं बारिश के चलते सिविल लाइन जैसे पॉश इलाके के जेल रोड पर भी पानी भर गया है. कोर्ट रोड स्थित गांधी आश्रम से लेकर पशु चिकित्सालय तक में पानी भर चुका है.

पंचायत भवन में पानी भरा हो तो वहीं, रोडवेज बस अड्डे के आगे भी सड़कें खराब होने के कारण कई स्थानों पर लंबा जाम लग गया.

मुरादाबाद नगर निगम के अधिकारी हर साल ये दावा करते हैं कि मुरादाबाद के सभी नालों की तली झाड़ सफाई कर दी गई है. हर बार यह दावा किया जाता है कि इस बार बरसात का पानी सड़कों पर नहीं होगा, लेकिन मुरादाबाद की यह तस्वीर पहली बार सामने नहीं आई है.

0

फिरोजाबाद

कुछ ऐसी ही तस्वीरें फिरोजाबाद से भी सामने आई हैं. यहां को नेशनल हाइवे की सड़क ही धंस गई. पिछले 4 दिनों ने लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़क से लेकर खेत खलियान सब पानी में डूबे हैं. बारिश की मार सबसे ज्यादा किसानों पर पड़ी है जिनकी मिर्च, धान और बाजरा की सैंकड़ों बीघा फसल बर्बाद हो गयी.

Rain in UP: फिरोजाबाद में बारिश के पानी से NH -2 पर सड़क 5-6 फुट तक धंस गयी है.

बारिश से किसानों का फसलें बरबाद

क्विंट हिंदी

Rain in UP: फिरोजाबाद में बारिश के पानी से NH -2 पर सड़क 5-6 फुट तक धंस गयी है.

बारिश के पानी से NH -2 पर सड़क 5-6 फुट तक धंस गयी. इसकी तस्वीरें भी लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×