उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में शिवम उर्फ अंशुल नाम के एक 32 साल के शख्स को कथित तौर पर उसके बॉस के आदेश पर पीट-पीट कर मार डाला गया और उसके शव को एक सरकारी अस्पताल के बाहर फेंक दिया गया. मामले में कुल सात लोगों पर केस दर्ज हुआ है, जिसमें से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
क्या है पूरा मामला?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें शिवम नाम के एक व्यक्ति को लोहे के पिलर में बांधकर बेरहमी से पीटा जा रहा है. शिवम ट्रांसपोर्ट मैनेजर के तौर पर काम करता था. कथित तौर पर चोरी के आरोप में उसके मालिक ने उसे पिटवाया, जिससे उसकी मौत हो गई. मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद सात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता कि शिवम एक खंभे से बंधा हुआ है और दर्द से छटपटा रहा है क्योंकि एक व्यक्ति बार-बार रॉड से उस पर वार कर रहा है. बता दें कि शिवम पर चोरी का आरोप लगाया गया था.
आईजी रेंज बरेली राकेश सिंह ने अपने बयान में कहा कि ट्रांसपोर्टर अपने तीन कर्मचारियों को पिटवाया, जिसमें से एक की मौत हो गई है. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, बहुत बर्बरतापूर्वक पिटाई हुई, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.
इस वारदात में कौन-कौन लोग शामिल थे, इसका खुलासा हो गया है और सारे एविडेंस ले लिए गए हैं. मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बहुत जल्द ही सबको गिरफ्तार किया जाएगा, गैंगस्टर और NSA के तहत कार्रवाई की जाएगी. समाज के किसी भी वर्ग का आदमी हो, अगर वो अपराध करता है तो उसके साथ अपराधी की तरह व्यवहार किया जाएगा.
इस वारदात में ट्रांसपोर्ट का मालिक कन्हैया होजरी और नीरज गुप्ता सहित सात लोग शामिल हैं. पुलिस ने कन्हैया होजरी के परिसर से एक कार भी जब्त की है और इसके अपराध से जुड़े होने का संदेह है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से अपराध के बारे में और खुलासा होगा.
NDTV की रिपोर्ट के पुलिस ने बताया कि शिवम के शव को मंगलवार रात मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में छोड़ दिया गया और उसके परिवार के सदस्यों ने बताया कि उसकी मौत करंट लगने से हुई है. जब एक पुलिस अधिकारी ने अस्पताल में बॉडी की जांच की, तो उन्होंने बिजली के झटके के दावे के साथ चोटों को देखा और जांच शुरू हुई.
अब तक की जांच में पता चला है कि शिवम पिछले सात साल से ट्रांसपोर्ट कारोबारी बंकिम सूरी के यहां काम कर रहा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)