ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका का धरना खत्म, काशी विश्वनाथ के दर्शन करके दिल्ली रवाना

सोनभद्र में मारे गए लोगों के परिवारवालों से मिलने जा रही थीं प्रियंका गांधी

Updated
भारत
6 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने 20 जुलाई को 24 घंटे के बाद अपना धरना खत्म किया. प्रियंका ने यहां लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, "मैं वापस दिल्ली जा रही हूं क्योंकि पीड़ित परिवार से मिलने का मेरा उद्देश्य पूरा हो गया है. लेकिन मैं जल्दी ही वापस आऊंगी. मैं अपने भाई राहुल गांधी के निर्देशों के अनुसार यहां आई थी."

मिजार्पुर के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) अनुराग पटेल ने शनिवार को एक यू-टर्न लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता जाने के लिए स्वतंत्र हैं क्योंकि उन्हें न तो हिरासत में लिया गया है और न ही गिरफ्तार किया गया है. डीएम ने शुक्रवार रात प्रियंका को 50 हजार रुपये का निजी बॉन्ड देने को कहा, ताकि वह वहां से जा सकें.

9:35 PM , 20 Jul

सोनभद्र नरसंहार के पीड़ितों के परिवार से मिलने के बाद प्रियंका का धरना खत्म

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
6:37 PM , 20 Jul

दिल्ली रवाना होने से पहले मंदिर में किए दर्शन

सोनभद्र में हुए जातीय नरसंहार के पीड़ितों के परिजनों से मिर्जापुर के चुनार गेस्ट हाउस में मुलाकात करने के बाद दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले प्रियंका ने मंदिरों में दर्शन किए. मिर्जापुर से निकलने के बाद कांग्रेस नेता वाराणसी गईं और यहां काल भैरव मंदिर में उन्होंने पूजा-अर्चना की. उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में भी दर्शन कर पूजा-अर्चना की.

इस दौरान उनके साथ पार्टी की वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद सुष्मिता देव, वाराणसी से पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार रहे अजय राय और पार्टी नेता अजय कुमार लालू मौजूद रहे.

  • काल भैरव के दर्शन करतीं प्रिंयका गांधी

    (फोटो: PTI)

0
6:21 PM , 20 Jul

TMC ने प्रिंयंका गांधी का किया धन्यवाद

तृणमूल कांग्रेस ने प्रियंका गांधी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, “धरने पर बैठे तृणमूल कांग्रेस के डेलिगेशन के पास आने और उनसे विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए शुक्रिया. वीडियो वाराणसी एयरपोर्ट के बाहर का है. जमीन के अधिकार के लिए आदिवासियों की बेहद खौफनाक हत्याएं.”

3:23 PM , 20 Jul

प्रियंका का धरना खत्म, अब जा रही हैं विश्वनाथ मंदिर

चुनार गेस्ट हाउस से निकलकर प्रियंका गांधी अब वाराणसी स्थित विश्वनाथ मंदिर पहुंच रही हैं. फिर विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद वो काल भैरव दर्शन के लिए जाएंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 19 Jul 2019, 12:47 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×