ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैनपुरी में दलित का शव मिला, पत्नी ने कहा-सूदखोर 1 के बदले 11 लाख रु मांग रहे थे

UP Police ने गांव के कई लोगों के खिलाफ अपहरण और रंगदारी मांगने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मैनपुरी (Mainpuri) जिले के खिरिया गांव में मनोज नाम के एक दलित युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. इस मामले में कई तरह के एंगल निकल कर सामने आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि मनोज से 1 लाख रुपए के कर्ज के बदले 11 लाख रुपये मांगे गए. इसी मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है. हालांकि अभी तक पुलिस की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है.

मृत युवक की पत्नी का कहना है कि उसने पहले ही पति के गायब होने की सूचना पुलिस में दी थी, अब युवक का शव मिलने से मामला तूल पकड़ता जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्ज न चुकाने पर धमकी का आरोप

शुक्रवार, 2 सितंबर को मनोज की पत्नी पूजा देवी जाटव ने पुलिस में शिकायत की थी कि उसके पति गुरुवार की शाम से गायब हैं. पत्नी ने जानकारी दी कि पति मनोज कुमार ने 1 साल पहले बजेरा गांव के ही निवासी मंगल सिंह से एक लाख उधार लिया था.

आरोप है कि मंगल सिंह के ही परिवार से सतपाल सिंह का बेटा मोनू एक लाख के बदले 11 लाख रुपए मांगने लगा. न देने पर जबरदस्ती खेत बेचने की धमकी देने का आरोप है.

पूजा देवी ने बताया कि गुरुवार की दोपहर मोनू अपने साथियों के साथ घर आया और मनोज को बुलाकर ले गया. पूजा की तहरीर पर पुलिस ने मोनू के अलावा गांव के कई निवासियों विष्णु, अतुल कुमार, सुदीप कुमार के खिलाफ मनोज को गायब करने और रंगदारी मांगने की धाराओं में केस दर्ज किया. इस मामले में मनोज की हत्या की आशंका जताई जा रही है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा मौत के कारणों का खुलासा

शुक्रवार की देर रात मनोज का शव बरामद हुआ तो उसका सिर कथित तौर पर कुचला हुआ था. गोली मारने की भी बात सामने आ रही है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. घटना की जानकारी मिलते ही फोरेंसिक टीम के साथ सीओ चंदकेश सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे. सीओ ने बताया कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा. हत्या की बात सामने आई तो मुकदमे में हत्या की धाराएं जोड़ी जाएंगी.

(इनपुट-शुभम श्रीवास्तव)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×