ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तराखंड: आज चुनाव हुए तो जाएगी BJP की सरकार, आधी सीटें- सर्वे

उत्तराखंड में बीजेपी सरकार के चार साल पूरे करने के बाद सर्वे में सामने आए आंकड़े

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अगर अभी चुनाव हुए तो उत्तराखंड में बीजेपी सरकार बनाने में सफल नहीं होगी. वहीं कांग्रेस राज्य में सरकार बनाने में कामयाब रहेगी. एबीपी-सी वोटर सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ है. चुनाव से करीब 1 साल पहले हुए इस सर्वे में बीजेपी को कुल 70 सीटों में से 24 से लेकर 30 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं सर्वे के मुताबिक कांग्रेस 32 से 38 सीटों के साथ सरकार बना सकती है. राज्य में पहली बार चुनाव लड़ने जा रही आम आदमी पार्टी को भी सर्वे में 2 से 8 सीटें दी गई हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नए सीएम बनाए जाने का कितना फायदा?

उत्तराखंड में सीएम के प्रति जनता और खुद के नेताओं की नाराजगी के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत को हटाकर तीरथ सिंह रावत को नया सीएम बनाया गया है. लेकिन सर्वे के मुताबिक बीजेपी का राज्य में हाल कुछ ठीक होने वाला नहीं है. बता दें कि बीजेपी को 2017 में 57 सीटें मिली थीं, जबकि इस सर्वे की मानें तो अब बीजेपी आधी सीटों तक सिमटती हुई नजर आ रही है.

अब अगर वोट शेयर की बात करें तो सर्वे के मुताबिक कांग्रेस को सबसे ज्यादा 40.8 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है. वहीं बीजेपी 38.3 फीसदी वोट शेयर तक ही सिमटकर रह जाएगी. राज्य में बीएसपी को 4.2 फीसदी और आम आदमी पार्टी को 9.2 फीसदी वोट शेयर दिया गया है. वहीं अन्य के खाते में 7.5 वोट जाते दिख रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×