ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तराखंड: मास्क नहीं पहनने पर हुआ चालान, BJP विधायक ने फेंका नोट

बीजेपी विधायक ने पुलिस अधिकारी की तरफ गुस्से में फेंका 500 रुपये का नोट

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना की मार झेल चुके उत्तराखंड में सत्ताधारी बीजेपी के ही एक विधायक ने पहले तो कोरोना नियमों का उल्लंघन किया, उसके बाद पुलिस अधिकारी पर अपनी धौंस भी जताई. उत्तराखंड के कई इलाकों में अब भी कर्फ्यू लगाया गया है. इसीलिए पुलिस लगातार बाहर निकलने वालों पर नजर रख रही है. इसी के तहत जब मसूरी में पुलिस ने रुड़की से बीजेपी विधायक प्रदीप बत्रा की गाड़ी को रोका तो विधायक साहब बिना मास्क के थे. सब इंस्पेक्टर ने इसके लिए उनका चालान काटा तो विधायक को गुस्सा आ गया और 500 रुपये का नोट पुलिस की तरफ फेंक दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

घटना के कुछ ही घंटे बाद सब इंस्पेक्टर का हो गया तबादला

चालान काटे जाने पर गुस्साए बीजेपी विधायक पर आरोप है कि इस घटना के बाद उन्होंने सब इंस्पेक्टर की पुलिस के बड़े अधिकारी से शिकायत की और इसके कुछ ही देर बाद सब इंस्पेक्टर के ट्रांसफर का ऑर्डर भी आ गया. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एसआई का ये ट्रांसफर ऑर्डर एसएसपी ऑफिस से आया. विधायक का चालान काटने वाले इस पुलिस अधिकारी को अब देहरादून से 40 किमी दूर एक छोटे से कस्बे कालसी भेज दिया गया है.

विधायक का बेटा भी धमकाता आया नजर

दरअसल मसूरी में लोगों और पर्यटकों को साफ निर्देश दिया गया है कि दोपहर 1 बजे तक ही वो माल रोड पर निकल सकते हैं. लेकिन इसके बावजूद बीजेपी विधायक प्रदीप बत्रा अपनी फैमिली के साथ निकले, जिसके चलते पुलिस ने उनकी कार को रोका.

पुलिस का कहना है कि विधायक ने मास्क ठीक से नहीं पहना था, इसीलिए चालान काटने की बात कही गई. वहां मौजूद किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जिसमें बीजेपी विधायक और उनका बेटा पुलिस अधिकारी से उलझते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान पुलिस अधिकारी विधायक और उनके बेटे को ये समझाते रहे कि इस टाइम घूमने की इजाजत नहीं है.

लेकिन जब पुलिस अधिकारी ने बीजेपी विधायक को कहा कि 500 रुपये का चालान होगा तो विधायक को गुस्सा आ गया. विधायक ने अपनी जेब से 500 रुपये का नोट निकालकर पुलिस की तरफ फेंक दिया. जब अधिकारी ने कहा कि आप बदतमीजी नहीं कर सकते हैं तो इस पर विधायक के बेटे को भी गुस्सा आ गया और वो पुलिस की तरफ बढ़ने लगा. उसने पुलिस अधिकारी को उंगली दिखाते हुए कहा कि ये कौन चिल्ला रहा है अब?

SI के समर्थन में उतरे लोग

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीजेपी विधायक की जमकर आलोचना हो रही है. साथ ही जब मसूरी के स्थानीय लोगों और बाजार के दुकानदारों को सब इंस्पेक्टर नीरज कठैत के ऐसे ट्रांसफर के बारे में पता चला तो उन्होंने इसका जमकर विरोध किया. सब इंस्पेक्टर का ट्रांसफर रोकने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन सौंपा है. साथ ही कहा है कि इसके लिए उन्हें इनाम दिया जाना चाहिए. क्योंकि विधायक ने कोरोना नियमों का उल्लंघन किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विपक्षी दलों ने भी साधा निशाना

इसके अलावा बीजेपी विधायक की इस हरकत को लेकर विपक्षी दलों को भी हमले का मौका मिल गया है. कांग्रेस और राज्य में पहली बार चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी आम आदमी पार्टी इस वीडियो को शेयर कर उत्तराखंड की बीजेपी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. कांग्रेस ने कहा है कि अगर पुलिस अधिकारी का ट्रांसफर रोका नहीं गया तो वो इसके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे, वहीं आम आदमी पार्टी ने कहा कि, "भारत देश कानून से चलता है लेकिन बीजेपी के विधायक कानून को पैरों तले रौंद कर चलते हैं. उत्तराखंड के भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा ने अपनी ड्यूटी का पालन करने वाले दारोगा का ही तबादला करवाया. क्योंकि दारोगा ने बीजेपी विधायक का मास्क ना पहनने पर चालान काट दिया था."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×