ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तराखंड में भी घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, सेस और वैट में 2% कटौती

दिवाली से पहले सरकार ने जनता को दी राहत

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तराखंड सरकार ने बुधवार को जनता को राहत देते हुए राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की है. उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने बताया कि पेट्रोल और डीजल पर 2 फीसदी वैट और 2 फीसदी सेस की कटौती की गई है. सरकार ने दिवाली से पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती कर जनता को बड़ी राहत दी है.

इससे पहले मंगलवार को गुजरात और महाराष्ट्र ने पेट्रोल और डीजल पर वैट की कटौती की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र और गुजरात में भी सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

महाराष्ट्र और गुजरात सरकार ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती करने का ऐलान किया था. महाराष्ट्र में पेट्रोल 2 रुपये और डीजल एक रुपये सस्ता हुआ. वहीं, गुजरात ने वैट में 4% की कटौती का ऐलान किया था. गुजरात में पेट्रोल की कीमतें 2.93 रुपये/लीटर और डीजल 2.73 रुपये/लीटर कम हो गई.

केंद्र सरकार ने की थी अपील

केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों से पेट्रोल और डीजल के ऊपर लगने वाले वैट में कटौती करने की अपील की थी. इससे पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोलियम प्रॉडक्ट्स पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी 2 रुपये कम की थी. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसका ऐलान करते हुए कहा था कि उनकी तरफ से एक्साइज ड्यूटी कम कर दी गई है. और अब राज्यों की बारी है कि वो पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स से वैट कम से कम 5% तक कम करें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×