ADVERTISEMENTREMOVE AD

वरुण गांधी का अपनी ही पार्टी से सवाल-भारत के युवाओं को कब तक सब्र रखना होगा?

Varun Gandhi ने पेपर लीक पर अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीजेपी सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने गुरुवार को एक बार फिर नौकरी और पेपर लीक पर अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए, उन्होंने कहा कि पहले तो सरकारी नौकरी नहीं होती और कुछ मौके मिलते हैं तो पेपर लीक हो जाते हैं, उन्होंने सवाल किया कि भारत के युवाओं को कब तक सब्र रखना होगा?

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पीलीभीत से बीजेपी के लोकसभा सदस्य वरुण गांधी किसानों के विरोध, लखीमपुर खीरी कांड जैसे मुद्दों पर अपनी ही पार्टी की सरकार पर लगातार सवाल उठा रहे हैं.

वरुण ने ट्वीट कर कहा,

पहले कोई सरकारी नौकरी नहीं है, कोई मौका आता है तो पेपर लीक हो जाता है, अगर आप परीक्षा देते हैं तो वर्षों तक कोई परिणाम नहीं होता है, तो यह किसी घोटाले में रद्द हो जाता है. 1.25 करोड़ युवा दो साल से रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की प्रतीक्षा कर रहे हैं. सेना भर्ती के साथ भी ऐसा ही है। भारत के युवाओं को कब तक धैर्य रखना चाहिए.

रविवार को पेपर लीक होने के बाद यूपीटीईटी 2021 को रद्द करना पड़ा था. उन्होंने सोमवार को ट्वीट किया था, यूपीटीईटी परीक्षा का पेपर लीक होना लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है. इस दलदल की छोटी मछली पर कार्रवाई से काम नहीं बनेगा, सरकार को चाहिए कि उनके राजनीतिक संरक्षक शिक्षा माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे. अधिकांश शिक्षण संस्थान राजनीतिक रूप से प्रभावशाली लोगों के स्वामित्व में हैं, उनके खिलाफ कब कार्रवाई की जाएगी?

बता दें कि अक्टूबर में, वरुण और उनकी मां मेनका गांधी को बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारी समिति, पार्टी की शीर्ष निर्णय लेने वाली संस्था से हटा दिया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×