कृषि कानूनों (Farm Laws) को वापस लेने के एक दिन बाद बीजेपी सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने पीएम नरेंद्र मोदी को खत लिखकर न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी के लिए कानून लाने की मांग की है.
MSP पर बने कानून
वरुण गांधी ने पीएम मोदी को खत लिखकर कृषि कानूनों क वापस लिए जाने का स्वागत किया. बीजेपी सांसद ने पीएम को एमएसपी के मुद्दे पर खत लिखकर कहा, ''किसानों की दूसरी मांग एमसपी पर कानून बनाने की है. देश में 85 फीसदी छोटे और पिछड़े किसान हैं.इन किसानों के सशक्तिकरण के लिए जरूरी है कि उन्हें फसलों का उचित मूल्य दिया जाए.''
वरुण ने पीएम से कहा कि एमसएपी पर कानून के बिना किसानों का आंदोलन खत्म नहीं होगा. साथ ही उनमें काफी गुना भी होगा. उन्होंने किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले 700 किसानों के परिजनों को 1-1 करोड़ का मुआवजा देने की भी मांग की.
केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र पर कार्रवाई की मांग
पार्टी से नाराज चल रहे बीजेपी सांसद ने लखीमपुर खीरी की घटना के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
वरुण ने लिखा, ''बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के उकसाने वाले बयान से ऐसा माहौल बना कि 3 अक्टूबर की घटना हुई, इसमें हमारे 5 किसान भाइयों की जान गई. इसलिए केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के खिलाफ ऐक्शन हो , जिससे की मामले की साफ-सुथरी जांच सुनिश्चित हो सके.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)