ADVERTISEMENTREMOVE AD

विकास दुबे की मौत, उज्जैन से लाते वक्त STF ने कानपुर में मारी गोली

कल उज्जैन से गिरफ्तार हुआ था विकास दुबे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हिस्ट्रीशिटर विकास दुबे एनकाउंटर में मारा गया है. खबर है कि विकास को लेकर जा रही एसटीएफ के काफिले की एक गाड़ी पलट गई गाड़ी पलटने के बाद विकास ने पुलिस का हथियार लेकर भागने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. गोली लगने के बाद विकास को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

विकास दुबे के शव को कानपुर के लाला लाजपत राय अस्पताल में रखा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

SP, कानपुर पश्चिम ने बताया-

विकास दुबे को जब लाया जा रहा था तब गाड़ी पलट गई, इसमें जो पुलिसकर्मी घायल हुए उसने उनका पिस्टल छीनने की कोशिश. पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेरकर आत्मसमर्पण कराने की कोशिश की जिसमें उसने जवाबी फायरिंग की, आत्मरक्षा में पुलिस ने फायरिंग की. जवाबी फायरिंग में वो घायल हुआ, उसे हैलेट अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत ंहो गई.

गुरुवार को अरेस्ट हुआ था विकास दुबे

बता दें कि गुरुवार को मध्यप्रदेश के उज्जैन से विकास दुबे को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पिछले 7 दिनों से फरार विकास यूपी, हरियाणा होता हुआ मध्यप्रदेश पहुंचा था.

इससे पहले मध्य प्रदेश पुलिस ने विकास दुबे से करीब 8 घंटे की पूछताछ की है. इस पूछताछ में दुबे ने तोते की तरह अपनी करतूत उगली है. सूत्रों के हवाले से जो खबर आ रही है उसके मुताबिक, विकास दुबे ने अपना जुर्म मान लिया था, साथ ही ये भी बताया है कि आखिर डीएसपी देवेंद्र मिश्रा को इतनी बेरहमी से उसके लोगों ने क्यों मारा. सूत्रों के मुताबिक, दुबे ने बताया है कि CO देवेंद्र मिश्र से उसकी अनबन थी, मिश्र उसे देख लेने की धमकी दे चुके थे और कई बार पहले बहस भी हुई थी. गिरफ्तार 'खबरी' एसओ विनय तिवारी ने ये जानकारी दुबे को दी कि डीएसपी देवेंद्र मिश्रा उसके खिलाफ हैं.

ये भी पढ़ें- तोते की तरह बोल रहा विकास दुबे-बताया शहीद DSP से क्यों खाता था खार

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×