ADVERTISEMENTREMOVE AD

5 लाख के इनामी बदमाश विकास दुबे की ‘फिल्मी’ लव स्टोरी  

मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार हुआ है अपराधी विकास दुबे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

विकास दुबे को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है. लेकिन 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद इस कुख्यात बदमाश को लेकर कई कहानियां सामने आ रही हैं. जिसमें विकास दुबे की फिल्मी स्टाइल वाली लव स्टोरी भी शामिल है. जिसमें एक्शन, थ्रिलर और क्राइम का पूरा मेलजोल है.

साल 1995 में विकास दुबे और अपराध का आमना-सामना हो चुका था. वो इस दुनिया में अपने कदम रख चुका था. इसी दौरान वो शास्त्री नगर के हिस्ट्री शीटर राजू खुल्लर से मिला. जिसके बाद दोनों के बीच मुलाकात का सिलसिला बढ़ता चला गया. विकास के राजू के घर जाने से ही उसकी लव स्टोरी की शुरुआत हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐसे शुरू हुई दुबे की लव स्टोरी

विकास दुबे को राजू खुल्लर के घर उसकी बहन दिखी, जिसे वो पसंद करने लगा. धीरे-धीरे विकास के कारनामों के चलते राजू की बहन रिचा भी विकास को पंसद करने लगी. दोनों की लव स्टोरी शुरू हो गई थी.

इन दोनों की इस लव स्टोरी को लेकर जब राजू को बता लगा तो वो इससे खुश नहीं था. लेकिन विकास और रिचा का प्यार कुछ ऐसा था कि रिचा ने अपने भाई के खिलाफ जाकर विकास से शादी कर ली.

विकास और राजू काफी अच्छे दोस्त थे, दोनों एक नंबर के बदमाश और किसी भी अपराध को चुटकी में अंजाम तक पहुंचाने वाले थे. इन दोनों ने साथ में जमीन हड़पना, रंगदारी, धमकाना और मारपीट जैसे कई अपराध किए थे. कहा जाता है कि विकास दुबे की क्रिमिनल इमेज पर ही राजू की बहन फिदा थी. लेकिन जब विकास को इस बात का पता लगा कि राजू को उनके रिश्ते से परेशानी है तो उसने उसे रास्ते से हटाने की कोशिश की, लेकिन इसी बीच राजू बच निकलने में कामयाब रहा और वहां से भाग गया. जिसके बाद विकास ने रिचा से शादी कर ली.

पत्नी ने बेची प्रॉपर्टी

अब राजू खुल्लर की बहन विकास की पत्नी बन चुकी थी. लेकिन इसी बीच विकास दुबे पर आरोप लगा कि उसने थाने में घुसकर मंत्री संतोष शुक्ला की हत्या कर दी है. इस हत्याकांड के बाद विकास का बच पाना नामुमकिन लग रहा था, क्योंकि पद पर बैठे एक मंत्री की हत्या हुई थी. इसी बीच बताया जाता है कि विकास ने अपनी सारी संपत्ति अपनी पत्नी के नाम कर दी. उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इसी बीच एक बार फिर राजू खुल्लर अपनी बहन से मिलता है और उसे समझाने की कोशिश करता है कि अब विकास का खेल खत्म हो चुका है, उसे उम्रकैद हो जाएगी. राजू विकास की जमीन और संपत्ति बेचना शुरू कर देता है. वहीं सबूतों के अभाव में विकास दुबे को कोर्ट से रिहाई मिल जाती है.

जेल से बाहर आने के बाद विकास को ये सब पता चलता है और वो राजू खुल्लर को जान से मारने की धमकी देता है. लेकिन वो फिर विकास से बचकर भाग निकलता है. वहीं विकास की पत्नी माफी मांगकर एक बार फिर विकास के साथ रहने लगती है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिचा की अपराध जगत में एंट्री

अब यहां से रिचा अपन पति विकास दुबे के हर अपराध की हमसाथी भी बन जाती है. उसे विकास के हर कांड की खबर होती है. साथ ही उसने कई बार विकास की मदद भी की. अपराधों का सिलसिला ऐसे ही बढ़ता चला गया और रिचा उसका साथ देती रही. विकास को बचाने के लिए वो कई तरह के पैंतरों का इस्तेमाल करना भी जानती थी. रिचा को भी पुलिस की दबिश की जानकारी होती थी और वो लगातार इसकी सूचना विकास को देती थी. कई बार उसने पुलिस कार्रवाई का वीडियो बनाकर वायरल भी किया, जिससे पुलिस को उसे कोर्ट में पेश करना पड़ता था. रिचा ने कई बार पुलिस पर आरोप भी लगाया है कि वो उसके पति का एनकाउंटर करना चाहती है.

इसी तरह बदमाश ‘दुबे’ का विकास होता रहा और तमाम हथकंडे अपनाकर वो हर अपराध की सजा से बचता रहा. राजनीतिक रसूख का भी इसमें बड़ा रोल बताया जा रहा है.

ये भी बताया जा रहा है कि कानपुर एनकाउंटर मामले में भी विकास की पत्नी ने कई तरीके से उसकी मदद की. विकास को अपनी पत्नी से इस कदर प्यार है कि उसने फरार होने के बाद अपनी पत्नी और बेटे को भी सुरक्षित जगह तक पहुंचाने का इंतजाम किया. विकास के गुर्गों ने उसकी पत्नी को भगाने में मदद की और अब वो गायब है. यूपी पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×