ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम से मिले विराट-अनुष्का, दिया रिसेप्शन का न्योता 

विराट और अनुष्का खुद पीएम मोदी को कार्ड देने के लिए गए.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शादी के बंधन में बंधी नई जोड़ी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बुधवार शाम पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे. दोनों ने पीएम को रिसेप्शन में शामिल होने का न्योता दिया. पीएम मोदी ने दोनों को शादी की बधाई दी है.

ये जानकारी पीएममो के ट्विटर हैंडल से ट्वीट के बाद मिली है. विराट-अनुष्का पीएम को कार्ड देते नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट में कैप्शन दिया है कि टीम इंडिया के कैप्टन और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा पीएम मोदी से मिले और पीएम मोदी ने उन्हें शादी की बधाई दी.

वीडियो देखें-

बता दें कि इस साल की सबसे चर्चित शादियों में से एक विराट और अनुष्का की शादी रही. 21 दिसंबर को दिल्ली में दोनों की रिसेप्शन पार्टी होगी जहां कई सेलिब्रिटी और क्रिकेटर्स देखने को मिलेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 11 दिसंबर को इटली में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. सीक्रेट वेडिंग और हनीमून के बाद ये कपल देश लौट चुका है.

करीब 4 सालों के अफेयर के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया. शादी से पहले तक दोनों ने किसी को खबर तक नहीं लगने दी, लेकिन 11 दिसंबर को शादी के बाद खुद विराट और अनुष्का ने अपनी शादी की तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी सारी दुनिया को दी.
विराट और अनुष्का खुद पीएम मोदी को कार्ड देने के लिए गए.
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 11 दिसंबर को इटली में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी.
(फोटो: Twitter)

रिसेप्शन दिल्ली के ताज डिप्लोमेटिक एन्क्लेव में हो रही है. खबर है कि 21 दिसंबर को दिल्ली में वेडिंग रिसेप्शन के बाद 26 दिसंबर को मुंबई में भी रिसेप्शन पार्टी होगी. जिसमें बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के बड़े सितारे शिरकत करेंगे.

बता दें कि इस शादी से जुड़ी हर चीज सोशल मीडिया पर गाॅसिप का हाॅट टाॅपिक बनी हुई है. दोनों के रिसेप्शन कार्ड की फोटो भी वायरल हो गई.

कार्ड पूरी तरह ‘इको फ्रेंडली’ तरीके से डिजाइन किया गया है. महेश भट्ट ने सोशल मीडिया इस कार्ड को शेयर किया था और उन्हें शादी की शुभकानाएं दी थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×