ADVERTISEMENTREMOVE AD

पटाखों पर सहवाग का तंज- दिये जला सकते हैं? हिमालय की बर्फ न पिघले

पटाखे बैन होने को लेकर बीजेपी नेताओं का विरोध जारी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कुछ ही दिनों में दीवाली का त्योहार मनाया जाएगा, लेकिन इस बार कई राज्यों ने पटाखों पर बैन लगाने का ऐलान कर दिया है. कोरोना और प्रदूषण के चलते राज्य ये फैसला ले रहे हैं. दिल्ली में भी 30 नवंबर तक पटाखों पर पूरी तरह से बैन है, जिसका बीजेपी और तमाम बाकी लोग विरोध कर रहे हैं. इस लिस्ट में अब पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का नाम भी जुड़ चुका है. सहवाग ने अपने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर पटाखे बैन करने के फैसले पर तंज कसते हुए पूछा कि- दीवाली में दिए जला सकते हैं ना? कहीं हिमालय की बर्फ न पिघल जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विरेंद्र सहवाग दिल्ली में रहते हैं और हाल ही में दिल्ली सरकार ने ऐलान किया है कि पटाखों पर बैन होगा. यानी दीवाली बिन पटाखों के होगी. इस पर विरेंद्र सहवाग ने अपने फेसबुक पेज पर एक फोटो में लिखा,

“हमें पूछना था दीवाली में दिये जला सकते हैं ना? कोई ग्लोबल वॉर्मिंग का प्रॉब्लम तो नहीं होगा? हिमालय की बर्फ तो नहीं पिघलेगी? दीपावली को हर हाल में प्यार से मनाएंगे.”

दिल्ली बीजेपी नेता कर रहे विरोध, जबकि बीजेपी शासित राज्यों में भी बैन

बता दें कि दिल्ली में लगातार कोरोना और प्रदूषण का कहर लोगों पर टूट रहा है. रोजाना 7 हजार के करीब कोरोना केस आ रहे हैं, वहीं एयर क्वालिटी का हाल भी बदतर है. ऐसे में पटाखों पर पूरी तरह से बैन लगाकर इसे कुछ हद तक कंट्रोल करने की कोशिश हो रही है. लेकिन दिल्ली बीजेपी के नेता इसका विरोध कर रहे हैं. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने एक बार फिर इसे हिंदू धर्म से जोड़ दिया. उन्होंने कहा कि हिंदू त्योहारों पर प्रतिबंध लगातार फैशन बनता जा रहा है. वहीं दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने भी इस फैसले पर सवाल उठाए.

हालांकि ऐसा नहीं है कि बीजेपी शासित राज्यों ने पटाखों पर बैन नहीं लगाया है. हरियाणा में खट्टर सरकार और कर्नाटक सरकार ने भी पटाखों पर बैन लगा दिया है. कोरोना मरीजों और प्रदूषण को देखते हुए राज्य ये फैसला ले रहे हैं.

इन राज्यों के अलावा राजस्थान, ओडिशा और सिक्किम ने भी पटाखों पर बैन लगा दिया है. साथ ही अन्य राज्य पटाखे नहीं जलाने की अपील कर रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×