ADVERTISEMENTREMOVE AD

विश्व हिंदू महासभा के नेता रंजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या

रंजीत बच्चन हजरतगंज के ओसीआर बिल्डिंग में रहते हैं, वो मूल रूप से गोरखपुर के रहने वाले हैं. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासभा के नेता रंजीत बच्चन की लखनऊ में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रंजीत लखनऊ के हजरतगंज में सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, तभी कुछ बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. बताया जा रहा है कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
रंजीत बच्चन हजरतगंज के ओसीआर बिल्डिंग में रहते हैं, वो मूल रूप से गोरखपुर के रहने वाले हैं. वो कुछ वक्त पहले समाजवादी पार्टी से भी जुड़े थे. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रंजीत रविवार सुबह 6 बजे अपने भाई आशीष के साथ वॉक करने निकले थे, तभी ये वारदात हुई. वारदात में उनका भाई भी घायल हुआ, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बदमाशों ने रंजीत के सिर में कई गोलियां में मारी थी और वारदात को अंजाम देखकर मौके से तुरंत फरार हो गए. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. डीसीपी सेंट्रल लखनऊ दिनेश सिंह ने बताया कि फिलहाल केस की जांच शुरू हो गई है. और इसके लिए टीम भी बना दी गई है.

कौन थे रंजीत बच्चन?

रंजीत का जन्म गोरखपुर में हुआ था. हिंदू महासभा ज्वाइन करने से पहले को समाजवादी पार्टी में थे. लेकिन उनका वहां मन नहीं लगा तो उन्होंने पार्टी छोड़ दी और वो हिंदू महासभा के दिल्ली इंचार्ज स्वामी चक्रपाणी के संपर्क में आए. चक्रपाणी ने क्विंट से बात करते हुए बताया

वो मेरे पास आए और उन्होंने कहा कि वो हिंदुत्व के लिए काम करना चाहते हैं. कमलेश तिवारी की हत्या के बाद उनकी जिम्मेदारियां और भी बढ़ गई हैं. 

हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमेलेश तिवारी की 18 अक्टूबर 2019 को हत्या कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें- कमलेश तिवारी पर 15 बार हुआ चाकू से वार, चेहरे पर मारी गई गोली

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×