ADVERTISEMENTREMOVE AD

7 मई: AP-छत्तीसगढ़ में गैस लीक,तमिलनाडु में धमाका,अब नासिक में आग

एक बाद एक हादसों ने देश को झकझोर दिया

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

7 मई को 'हादसों का दिन' कहा जाता है तो ज्यादा नहीं होगा. सुबह आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से गैस लीक की खबर आई. दिल दहलाने वाली तस्वीरें और वीडियो सामने आए. अब तक 11 लोगों की मौत की खबर है, वहीं करीब 800 लोग बीमार बताए जा रहे हैं. कुछ इसी तरह की खबर छत्तीसगढ़ से सामने आई. फिर शाम होते-होते तमिलनाडु के एक प्लांट में विस्फोट और मुंबई में आग की खबरों ने 7 मई को 'हादसों का दिन' बना दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विशाखापत्तनम में गैस लीक में कई लोगों की गई जान

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के आरआर वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर उद्योग में गैस लीकेज होने की वजह से 11 लोगों की मौत हो गई और 700 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं. घटना 7 मई को सुबह करीब 3 बजे हुई. गैस के रिसाव से करीब 3 किलोमीटर के क्षेत्र में अफरातफरी मच गई. लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. गैस का रिसाव इतना तेज था कि आसपास के गांव को भी खाली कराना पड़ा.

बताया जा रहा है कि 40 दिन बाद कंपनी को खोलने की तैयारी की जा रही थी. अब तक गैस लीकेज का असली कारण पता नहीं चल पाया है.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस.जगन मोहन रेड्डी ने किंग जॉर्ज अस्पताल में भर्ती लोगों से मुलाकात की. सीएम ने मृतकों के परिवार को 1-1 करोड़ रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है. वेंटिलेटर पर पीड़ितों को 10-10 लाख रुपये दिए जाएंगे.

  • 01/03
    विशाखापत्तनम में गैस लीक के बाद पीड़ितों को अस्पताल ले जाते लोग(फोटो: PTI)
  • 02/03
    विशाखापत्तनम में गैस लीक के बाद पीड़ितों को अस्पताल ले जाते लोग(फोटो: PTI)
  • 03/03
    विशाखापत्तनम में गैस लीक के बाद पीड़ितों को अस्पताल ले जाते लोग(फोटो: PTI)
0

छत्तीसगढ़ में जहरीली गैस का रिसाव

विशाखापत्तनम के अलावा छत्तीसगढ़ में भी गैस लीक की खबर आज सामने आई. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में भी जहरीली गैस के रिसाव के बाद मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. रायगढ़ के एसपी के मुताबिक, शक्ति पेपर्स के प्लांट में सफाई के दौरान जहरीली गैस लीक हुई है, 7 मजदूरों को एडमिट कराया गया है वहीं 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

तमिलनाडु में विस्फोट

दो राज्यों में गैस लीक की खबर ने सभी को बेचैन कर दिया. इन दो हादसों के बाद एक और झटका तब लगा जब तमिलनाडु में बॉयलर विस्फोट की खबर आई.

कुड्डालोर जिले में 7 मई की शाम एक बॉयलर में विस्फोट हो गया, जिसमें 7 कर्मचारी घायल हो गए. हादसा नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन के पावर यूनिट में हुआ. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

महाराष्ट्र में आग

7 मई का दिन खत्म होते-होते हादसे की एक और खबर आ गई. महाराष्ट्र के नासिक में एक फैक्टरी में आग लग गई. फैक्टरी नासिक के सतनपुर इलाके में है. दमकल की 10 गाड़ियां आग मौके पर पहुंच गई हैं. अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×