दिल्ली-एनसीआर में बारिश, जनवरी में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

बर्फीली हवाओं के कारण दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4 दिनों में 6 डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली-एनसीआर में सुबह तेज बारिश होने से मौसम से करवट ली है. बारिश से तेज हवाएं चलने के कारण न्यूनतम और अधिकतम तापमान गिरावट आई है. दिल्ली में सुबह 9.30 बजे अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं आज अधिकतम तापमान 16 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक, अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट होने से गलन बढ़ेगी. जिसके चलते जनवरी के महीने में भी कड़ाके की ठंड पड़ने की उम्मीद है.

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के कारण सफदरगंज, पालम, लोधी रोड में मंगलवार की रात बारिश हुई. जिसके बाद यही क्रम बुधवार को जारी रहा और सुबह के वक्त हल्की बारिश हुई. तेज हवाएं चलने से हवा की गति 20 से 25 किमी प्रति घंटे रहने की उम्मीद है.

बर्फीली हवाओं के कारण दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4 दिनों में 6 डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा.
Delhi Temperature. दिल्ली का तापमान.
(फोटो- Google)
0

दिल्ली-एनसीआर का तापमान

नोएडा में अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं नोएडा में आज दिन भर रुक-रुक बारिश होने की संभावना है. मंगलवार रात हल्की बारिश के बाद बुधवार की सुबह नोएडा में तेज बारिश हुई. गुरुग्राम में भी नोएडा के तरह की तापमान रहने का अनुमान है. गुरुग्राम में भी आज बारिश के कारण ठंड बढ़ेगी. गाजियाबाद में भी अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट होने से कड़ाके की ठंड वापस लौट सकती है.

चार दिनों में इतने डिग्री गिर सकता है पारा

बर्फीली हवाओं की वजह से दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4 दिनों में 6 डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के पास था, वह शनिवार तक 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच जाएगा.

बर्फीली हवाओं के कारण दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4 दिनों में 6 डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा.
Delhi-NCR Weather. दिल्ली के मौसम ने बदला मिजाज.
फोटो- Weather.com

जानिए क्यों बढ़ी ठंड

पहाड़ों में हुई बारिश और बर्फबारी का असर दिल्ली-एनसीआर के तापमान पर पड़ रहा है. जिसके कारण बुधवार की सुबह तेज बारिश के साथ बर्फीली हवाएं भी चलीं. हवाओं की रफ्तार तेज होने के कारण दिल्ली का पारा गिरेगा. इस वजह से दिल्ली-एनसीआर मे दिसंबर की तरह जनवरी में भी ठंड लौटने के आसार बन रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×