ADVERTISEMENTREMOVE AD

Weather: दिल्ली में झमाझम बारिश, पूर्वांचल में हीटवेव, राजस्थान में बाढ़

Delhi Weather today | दिल्ली में बुधवार सुबह अचानक मौसम ने करवट ली और झमाझम बारिश होने लगी.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश भर में मौसम (Weather) को लेकर अजीब सी स्थिती बनी हुई है. कहीं हीट वेव के चलते लोगों की मौत होने की खबरें सामने आ रही हैं, तो कहीं इतनी बारिश हो रही है कि बाढ़ जैसे हालात हैं.

दिल्ली में भी बुधवार सुबह अचानक मौसम ने करवट ली और झमाझम बारिश होने लगी. इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बारिश हो रही है. आइए देखते हैं कि मौसम की देशभर में ताजा स्थिती क्या है?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में बारिश के चलते योग दिवस फीका हुआ

राजधानी दिल्ली में उमस और गर्मी से लोगों को खासी परेशानी हो रही थी. मंगलवार को तापमान 40 डिग्री पहुंच गया है, लेकिन बुधवार सुबह मौसम ने करवट ली और की इलाकों में जोरदार बारिश होने लगी. हालांकि, 21 जून को देश और दुनिया भर में योग दिवस मनाए जाने की तैयारी थी. दिल्ली में भी इसे लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा था. दिल्ली में बारिश होने से लोग सुबह पार्कों या खुले स्थान पर योग नहीं कर पाए.

दिल्ली में बुधवार को पूरे दिन बादल छाए रहने और बारिश होने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. दिल्ली के साथ नोएडा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बारिश की संभावना है.

हालांकि, पूर्वांचल में लोगों को गर्मी से राहत मिलता नहीं दिख रही है. मौसम विभाग के अनुसार, कई स्थानों पर तापमान 45 डिग्री के पार जा सकता है और हीट वेव का भी अलर्ट जारी किया गया है.

0

राजस्थान में बाढ़ जैसै हालात

चक्रवातीय तूफान बिपरजॉय का असर राजस्थान पर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. राज्य में लगातार हो रही बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त है. करीब 17,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. भारी बारिश के चलते अजमेर में अना सागर लेक ओवर फ्लो हो गया जिसके बाद आस-पास के इलाकों में बाढ़ की स्थिती बन गई.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे भी किया. उन्होंने कहा कि कई करीब 2000 से ज्यादा पावर ट्रांसफॉर्मर और कई सड़कों को नुकसान हुआ है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×