ADVERTISEMENTREMOVE AD

'प्यार तेरा दिल्ली की सर्दी...' आज सच हो गया, प्रदूषण लेवल 100 के नीचे

उत्तर पश्चिम के मैदानी इलाकों में 9 जनवरी को भारी वर्षा होने की संभावना

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

तेज बारिश के साथ उत्तर भारत के मैदानी भागों को ठंड ने गिरफ्त में ले लिया है. खास बात है कि लगातार हो रही बारिश के कारण दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में सुधार भी हुआ है. 9 जनवरी की सुबह 6 बजे दिल्ली (Delhi) की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 90 के साथ 'संतोषजनक' श्रेणी में है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार, 8 जनवरी को भविष्यवाणी की थी कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में अगले 48 घंटों में भारी से भारी बारिश की संभावना है.

उत्तर पश्चिम के मैदानी इलाकों में भी अगले 24 घंटों के दौरान यानी 9 जनवरी तक बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. IMD के अनुसार भारत के मध्य भाग में भी 8-12 जनवरी के बीच तेज आंधी चलने की संभावना है. 10-13 जनवरी के बीच पूर्वी भारत में भी यही स्थिति रहेगी.

दिल्ली: राजधानी में बारिश और ठंड का सितम, एयर क्वालिटी में सुधार 

शुक्रवार, 7 जनवरी की रात से लगातार बारिश में 40 मिमी से अधिक की वृद्धि के कारण न केवल दिल्ली के कई निचले इलाकों में जलभराव हो गया, बल्कि जनवरी में सबसे अधिक वर्षा का एक या दो रिकॉर्ड भी टूट गया.

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि दिल्ली-एनसीआर में रविवार, 9 जनवरी को गरज के साथ पूरी दिल्ली और एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा) के आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ बारिश जारी रहने की संभावना जताई है.

लगातार हो रही बारिश के कारण हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) -इंडिया के अनुसार, दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) रविवार, 9 जनवरी की सुबह 6 बजे 90 के साथ 'संतोषजनक' श्रेणी में है. पिछली बार दिल्ली की हवा इस श्रेणी में पिछले साल 25 अक्टूबर को थी.

उत्तर पश्चिम के मैदानी इलाकों में 9 जनवरी को भारी वर्षा होने की संभावना

दिल्ली में 8 जनवरी को बारिश के बाद सड़को पर जमा पानी

(फोटो: PTI)

0

मध्य प्रदेश: ओला गिरने के साथ गिरा पारा

मध्यप्रदेश में बादल बारिश और ठंड का सितम जारी है. राज्य में -बारिश अगले दो दिन और रह सकता है. शनिवार, 8 जनवरी की शाम राज्य के कई हिस्सों में ओले गिरने की खबर सामने आई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुना, अशोकनगर, छिंदवाड़ा और सागर जिले के कई क्षेत्रों में जबर्दस्त ओले पड़े.

ओलों के कारण खेत में फसलों को नुकसान पहुंचा है. होशंगाबाद में 8 जनवरी की शाम बारिश हुई. 9-10 जनवरी को बैतूल, छतरपुर, बिलासपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह, रीवा , निवाड़ी,और शहडोल में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गयी है.

यूपी: बारिश ने चुनावी सरगर्मी के बीच बढ़ाई ठिठुरन

उत्तर प्रदेश में लगातार चार दिनों से बारिश हो रही है. शनिवार, 8 जनवरी की शाम भी अधिकांश जिलों में बारिश हुई जिसके कारण ठंड बनी रही. राजधानी लखनऊ, NCR के मेरठ, गौतमबुद्धनगर, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, सहारनपुर के अलावा शामली, अमरोहा, बिजनौर, बरेली, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, शाहजहांपुर जिलों में रविवार को भी बारिश की संभावना है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×