ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM बोले- दीदी को राजनीति करनी है तो बंगाल के बाहर जाना होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में रैली के लिए पहुंचे

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में रैली के लिए पहुंचे, इस दौरान पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला. पीएम ने कहा दीदी सवाल पूछ रही हैं कि क्या BJP भगवान है, जो उसे पता चल गया है कि पहले दो चरण में बीजेपी को बड़ी जीत मिल रही है. चुनाव में कौन हार रहा है और कौन जीत रहा है ये पता करने के लिए भगवान को कष्ट देने की जरूरत नहीं है. जनता जनार्दन का चेहरा देखकर पता चलता है कि हवा का रुख क्या है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
आपका गुस्सा, आपकी नाराजगी, आपका व्यवहार, इन सबको देखकर, एक बच्चा भी बता सकता है कि आप चुनाव हार चुकी हैं, आप मैदान छोड़ चुकी हैं. जिस दिन आपने नंदीग्राम में पोलिंग बूथ में खेला किया, जो बातें कहीं, उसी दिन पूरे देश ने मान लिया था कि आप हार गई हैं.

पीएम ने कहा कि अभी हाल ही में आपने(ममता बनर्जी) कहा कि सभी मुसलमान एक हो जाओ, वोट बंटने मत दो, आप ये कह रही हैं इसका मतलब है कि आपको यकीन हो गया है कि मुस्लिम वोटबैंक भी आपके हाथ से निकल गया है.

दीदी आपने बंगाल में एक नया टैक्स शुरू कर दिया. भाइपो सर्विस टैक्स, गरीब मां-बहन ने, मेहनत का एक-एक टका जोड़ा, वो भाइपो सर्विस टैक्स में चला गया. बंगाल का युवा एक-एक टका के लिए तरस रहा है और वहां 35-40 करोड़ एक महीने में आ रहे हैं
प्रधानमंत्री मोदी
0

पीएम मोदी ने ममता पर कटाक्ष करते हुए कहा कि रोज आपको कहना पड़ रहा है कि आप नंदीग्राम जीत रही हैं, लेकिन जिस दिन आपने नंदीग्राम में पोलिंग बूथ में खैला किया, जो बातें कहीं, उसी दिन पूरे देश ने मान लिया था कि आप हार गई हैं, इसके लिए भगवान से पूछने की जरूरत नहीं.

पीएम मोदी ने कहा जब आपकी पार्टी घोषणा कर देती है कि दीदी अब बनारस से चुनाव लड़ेगी तो कोई भी व्यक्ति बड़ी आसानी से समझ सकता है कि TMC का सूपड़ा साफ होने जा रहा है. दीदी को राजनीति करनी होगी तो बंगाल के बाहर जाना होगा, ये आपकी पार्टी बोल रही है.

आप वैसे तो चुनाव आयोग को गालियां देती हैं, लेकिन हमने ये कहा होता कि सारे हिंदु एकजुट हो जाओ, बीजेपी को वोट दो, तो हमें इलेक्शन कमीशन के 8-10 नोटिस मिल गए होते. सारे देश के एडिटोरियल हमारे खिलाफ हो गए होते.
पीएम मोदी 

पीएम मोदी ने कहा जिस चुनाव आयोग ने चुनाव कराकर आपको दो बार मुख्यमंत्री बनाया, आज आपको उस चुनाव आयोग से ही दिक्कत होने लग गई. ये दिखाता है कि आप चुनाव हार चुकी है।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×