ADVERTISEMENTREMOVE AD

बंगाल के ‘एक रुपए का डॉक्टर’ ने अपना पद्मश्री किया मरीजों के नाम

डॉ. बनर्जी इस साल पश्चिम बंगाल से पद्मश्री पाने वाले चार शख्सियतों में एक हैं.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महज एक रुपए की फीस में गरीब मरीजों का इलाज करने को लेकर पश्चिम बंगाल के बोलपुर के बाशिंदों के बीच ‘एक टकार डॉक्टर’ के तौर पर मशहूर डॉ. सुशोवन बनर्जी ने उन्हें पद्मश्री पुरस्कार दिए जाने पर इसका श्रेय उन लोगों को दिया ‘जिनके लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया.’ डॉ. बनर्जी इस साल पश्चिम बंगाल से पद्मश्री पाने वाले चार शख्सियतों में एक हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘‘मैं 57 सालों से मरीजों का इलाज कर रहा हूं. यह पद्मश्री उनकी के चलते संभव हुआ है. मैं इस पुरस्कार को उन्हें समर्पित करता हूं.’’
डॉ. सुशोवनबनर्जी ने पीटीआई से कहा  

प्रणब मुखर्जी ने फोन पर दी बधाई

बीरभूम जिले के बोलपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस विधायक रहे डॉ. बनर्जी ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने फोन करके उन्हें बधाई दी जिनके साथ उनके मधुर संबंध हैं. उन्होंने अपनी दबी हुई हंसी के साथ कहा, ‘‘श्री मुखर्जी मुझे छोटे भाई के रूप में देखते हैं. उन्होंने शनिवार शाम को मुझे फोन कर बधाई दी. मैं उनसे कहा कि एक भाई भारत रत्न है तब दूसरे को भी कुछ मिलना ही चाहिए’’

डॉ. सुशोवन बनर्जीने कहा कि उन्हें यह जानकार हैरानी हुई थी कि इस साल पद्म पुरस्कारों की लिस्ट में उनका नाम है.   

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं कांग्रेस विधायक था. मेरे लिए यह आश्चर्य की बात है कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने मुझे इस पुरस्कार के लिए चुना. फिर भी, मैं उनका आभारी हूं.’’
बनर्जी के अलावा पद्म श्री के लिए पश्चिम बंगाल के तीन अन्य शख्सियतों-- डॉ. अरूणोदय मंडल (मेडिसिन), काजी मासूम अख्तर (साहित्य और शिक्षा) और मणिलाल नाग (कला) को भी चुना गया है.

(इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें - कंगना रनौत, करण जौहर, अदनान सामी और एकता कपूर को पद्मश्री अवॉर्ड

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×