ADVERTISEMENTREMOVE AD

WHO ने भारत की तारीफ की, कहा- अब आपके हाथों में कोरोना को रोकना 

भारत ने स्मॉल पॉक्स और पोलियो के उन्मूलन में दुनिया का नेतृत्व किया है.  

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत मे कोरोनावायरस के तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुये विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत से कोरोना के प्रसार के खिलाफ आक्रामक कार्रवाई जारी रखने को कहा है. भारत में कोरोना के अब तक 492 मामले सामने आ चुके हैं. इस प्रसार को रोकने के लिए देशभर के 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कुल 548 जिलों में लॉकडाउन का ऐलान हो चुका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना से लड़ने के लिए भारत की ओर से उठाए गए कदम पर डब्लूएचओ के कार्यकारी निदेशक माइकल जे रेयान ने कहा कि भारत चीन जैसा ही बेहद घनी आबादी वाला देश है. इन घनी आबादी वाले देशों में जो कुछ होगा उससे ज्यादा हद तक कोरोनावायरस का भविष्य निर्धारित होगा. इसलिए यह जरूरी है कि भारत सार्वजनिक स्वास्थ्य पर अपनी आक्रामक कार्रवाई जारी रखे.

0

WHO के कार्यकारी निदेशक डॉ माइकल जे रायन ने कहा,

भारत ने दो साइलेंट किलर्स - स्मॉल पॉक्स और पोलियो के उन्मूलन में दुनिया का नेतृत्व किया है. भारत में जबरदस्त क्षमता है.” 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूसरी ओर, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने कोरोना की भयावहता देखते हुए पूरी दुनिया से वैश्विक शांति को लेकर आह्वान किया. उन्होंने कहा, "मैं दुनिया के सभी कोनों में तत्काल वैश्विक युद्ध विराम का आह्वान कर रहा हूं. यह समय लॉकडाउन पर सशस्त्र संघर्ष और हमारे जीवन की सच्ची लड़ाई पर एक साथ ध्यान केंद्रित करने, शत्रुता को पीछे छोड़ने और अविश्वास और दुश्मनी को दूर करने का है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

16 हजार से ज्यादा जानें गई

पूरी दुनिया कोरोना वायरस की चपेट में है. कोरोना का जहर अब तक दुनियाभर के 16,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 3.6 लाख से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. चीन में 3,270 मौत हो चुकी है. इटली में कोरोना से 6,077 लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में भी 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी आज 8 बजे देश को करेंगे संबोधित, कोरोना पर करेंगे बात

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×