ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगले पांच साल में दिल्ली को पॉल्यूशन-फ्री बनाएंगे: केजरीवाल  

केजरीवाल ने कहा कि आने वाले वर्षों में काफी कुछ और किये जाने की जरूरत है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को भरोसा दिया कि अगले विधानसभा चुनाव में दोबारा चुने जाने पर अगले पांच साल में दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि हालांकि उनकी सरकार के मौजूदा कार्यकाल के दौरान भी इस संबंध में काफी काम किया गया है, लेकिन आने वाले वर्षों में काफी कुछ और किये जाने की जरूरत है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली के पश्चिमी ज्योति नगर के दुर्गापुरी चौक पर अपनी तीसरी ‘टाउन हॉल’ बैठक को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार ने प्रदूषण से निपटने के लिए कई कदम उठाये है और प्रदूषण को 25 प्रतिशत तक कम किया. केजरीवाल ने कहा, ‘‘फिर से चुने जाने पर, मैं अगले पांच साल में दिल्ली को प्रदूषण-मुक्त बनाऊंगा.’’

'और भी बहुत कुछ किये जाने की जरूरत'

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमनें कई कदम उठाये हैं. पहला कदम 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई गई जिससे जनरेटरों का इस्तेमाल कम हुआ और इससे प्रदूषण कम हुआ. हमने वृक्षारोपण अभियान भी चलाया.’’ उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली के बाहरी इलाके में ‘ईस्ट-वेस्ट पेरिफेरल हाइवे’ का निर्माण किया है, जिससे दिल्ली में ट्रकों की संख्या कम हुई और इससे शहर में प्रदूषण का स्तर कम हुआ. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘लेकिन अगले पांच वर्षों में और भी बहुत कुछ किये जाने की जरूरत है.’’

एक सवाल के जवाब में केजरीवाल ने चुनावों के बाद छात्रों के लिए बस यात्रा को मुफ्त बनाने का वादा किया.  

केजरीवाल ने कहा, ‘‘चुनाव खत्म होने के बाद और सरकार के सत्ता में दोबारा आने पर, हम छात्रों के लिए भी ऐसा (बस यात्रा को मुफ्त) करेंगे.’’ बीजेपी द्वारा हाल में जारी किये गये ‘आरोप पत्र’ पर कटाक्ष करते हुए केजरीवाल ने कहा कि अब यह तय है कि दिल्ली में आप सरकार बना रही है.(इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- अनधिकृत कॉलोनियों के लोगों को मोदी सरकार दे रही है धोखा: केजरीवाल

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×