ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्नाव कांडः इंसाफ की मांग कर रही महिला ने बेटी पर डाला पेट्रोल

उन्नाव की घटना को लेकर बेहद गुस्से में थी महिला

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

उन्नाव में दरिंदगी का शिकार हुई बेटी के लिए इंसाफ की मांग कर रही एक महिला ने शनिवार दोपहर सफदरजंग अस्पताल के बाहर अपनी नाबालिग बेटी पर पेट्रोल उड़ेल दिया. हालांकि, इससे पहले कोई अनहोनी हो पाती, मौके पर मौजूद पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया और बच्ची को इलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड में भेज दिया.

बताया जा रहा है कि महिला उन्नाव की घटना को लेकर बेहद गुस्से में थी. उन्नाव की बेटी के साथ हुई दरिंदगी को देखते हुए महिला ने ये कदम उठाया.

बता दें, उन्नाव में जिंदा जलाई गई लड़की की शुक्रवार देर रात सफदरजंग में इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सफदरजंग हॉस्पिटल के बाहर की घटना

पुलिस ने बताया कि उन्नाव में दरिंदगी का शिकार हुई लड़की का शव पोस्टमॉर्टम के बाद सफदरजंग अस्पताल से उत्तर प्रदेश के गांव रवाना करने से करीब एक घंटे बाद यह घटना हुई. सूत्रों ने बताया कि जब मीडियाकर्मी वहां मौजूद लोगों से बात कर रहे थे तभी ‘हमें इंसाफ चाहिए’ का नारा लगाते हुए महिला वहां आई और तुरंत अपनी नाबालिग बेटी पर पेट्रोल उड़ेल दिया. हालांकि, पुलिस ने लड़की को बचा लिया और महिला सहित उसे अपने साथ ले गई.

वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक महिला ने कहा कि वह हाल में हुए उन्नाव रेप और हत्याकांड से सदमे में थी और पीड़िता की मौत की खबर सुनकर अस्पताल आई थी.

उन्नाव में दरिंदगी का शिकार हुई लड़की की मौत

बता दें, उन्नाव जिले के बिहार थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली लड़की को गुरुवार तड़के उसके बलात्कार के आरोपियों सहित पांच लोगों ने पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया था. करीब 90 प्रतिशत तक झुलस चुकी लड़की को एयर एम्बुलेंस के जरिए दिल्ली लाया गया था और वहां अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने शुक्रवार देर रात दम तोड़ दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×