वर्ल्ड बैंक ने शुक्रवार को भारत के लिए केंद्र सरकार के प्रोग्राम्स से जुड़े एक अरब डॉलर के सोशल प्रोटेक्शन पैकेज को मंजूरी दे दी.
इस बारे में वर्ल्ड बैंक इंडिया ने ट्वीट कर बताया है, ''वर्ल्ड बैंक ने आज देश के सबसे कमजोर परिवारों के लिए भारत की सामाजिक सहायता में तेजी लाने को 1 अरब डॉलर की मदद घोषित की है. बढ़ी हुई नकदी और खाद्य लाभों के साथ, यह कार्यक्रम इस संकट के दौरान सबसे गरीब लोगों के लिए एक सुरक्षा जाल सुनिश्चित करेगा.''
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, वर्ल्ड बैंक ने बताया है कि भारत के लिए यह पैकेज एक अरब डॉलर की उस आपातकालीन वित्तीय सहायता के अतिरिक्त होगा, जिसे COVID-19 से निपटने के लिए मंजूर किया गया था.
बता दें कि वर्ल्ड बैंक के कार्यकारी निदेशकों के मंडल ने दुनियाभर के विकासशील देशों के लिए आपात सहायता के पहले सेट को मंजूरी दी थी, जिसके बाद बैंक ने कहा था, ‘‘भारत में एक अरब डॉलर की आपातकालीन वित्तीय सहायता से बेहतर स्क्रीनिंग, संपर्कों का पता लगाने, प्रयोगशाला जांच, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण खरीदने और नए आइसोलेशन वार्ड बनाने में मदद मिलेगी.’’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)