ADVERTISEMENTREMOVE AD

टॉप पर अमेरिका, 9वें पर पाक...दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं में भारत की रैकिंग क्या?

ग्लोबल फायर पावर ने दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं की 2024 की सालाना रैंकिंग के अनुसार, भूटान की सेना सबसे कम ताकतवर है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

World Military Ranking: ग्लोबल फायर पावर(Global Firepower ) ने दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं की 2024 की सालाना रैंकिंग जारी कर दी है. इसमें अमेरिका शीर्ष पर है और रूस और चीन के बाद भारत चौथे स्थान पर है. खास बात है कि पाकिस्तान 9वें स्थान पर है. वहीं, कम ताकतवर सेनाओं वाले देश में सबसे पहले भूटान का नाम शामिल है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ग्लोबल फायरपावर की इस रैंकिंग में 145 देशों का आकलन किया गया है. इसको तैयार करने में सैनिकों की संख्या, सैन्य उपकरण, आर्थिक स्थिरता, भौगोलिक स्थिति एवं उपलब्ध संसाधनों जैसे 60 से ज्यादा कारकों को ध्यान में रखा गया है.

ये हैं टॉप 10 देश 

ग्लोबल फायरपावर मिलिट्री स्ट्रेंथ रैंकिंग्स 2024 की लिस्ट में टॉप पर अमेरिका का नाम है. इसके बाद दूसरे स्थान पर रूस का नाम है. दुनिया की तीसरी सबसे मजबूत सेना का खिताब चीन को मिला है. वहीं, लिस्ट में इन तीन देशों के बाद भारत का नाम है. पांचवें स्थान पर दक्षिण कोरिया है. इनके अलावा 6वें स्थान पर ब्रिटेन है. जापान 7वें, तुर्किये 8वें, पाकिस्तान 9वें और इटली 10वें स्थान पर हैं.

ग्लोबल फायर पावर ने दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं की 2024 की सालाना रैंकिंग के अनुसार, भूटान की सेना सबसे कम ताकतवर है.

दुनिया की 10 सबसे शक्तिशाली सेनाएं

फोटो-क्विंट हिंदी

ग्लोबल फायर पावर ने दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं की 2024 की सालाना रैंकिंग के अनुसार, भूटान की सेना सबसे कम ताकतवर है.

दुनिया की 10 सबसे शक्तिशाली सेनाएं

फोटो-क्विंट हिंदी

0

सबसे कम ताकतवर सेना वाले देश

अगर सबसे कम ताकतवर वाले देशों की बात की जाए तो इसमें भूटान पहले स्थान पर है. दूसरे स्थान पर मोल्दोवा और तीसरे स्थान पर सुरीनामे का नाम है. इनके बाद सोमालिया, बेनिन, लाइबेरिया, बेलीज, सियेरा लियोन, सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक और 10वें नंबर पर आईसलैंड है

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×