ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुनिया की सबसे मोटी महिला का करीब आधा वजन हुआ कम

मिस्त्र की रहने वाली इमान दो महीने पहले मुंबई आई थी, तब उनका वजन करीब 500 किलो था

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दुनिया की सबसे मोटी महिला इमान अहमद का मुंबई के सैफी अस्पताल में इलाज चल रहा है. डॉक्टरों को उनका वजन कम करने में बड़ी सफलता मिली है. सर्जरी के बाद से अभी तक 242 किलो तक उनका वजन कम किया जा चुका है. मिस्त्र की रहने वाली इमान दो महीने पहले ही मुंबई आई थी, तब उनका वजन करीब 500 किलो था.

डॉक्टरों ने बताया था कि एलिफेंटाइसिस नाम की बीमारी का शिकार होने के चलते उनका वजन इस हद तक बढ़ गया है. हालांकि वह अभी बिस्तर से उठने या चलने में असमर्थ हैं. डॉक्‍टर्स के अनुसार, वह काफी समय से बिस्तर पर ही हैं, इससे उनके पैरों की मसल्‍स कमजोर हो गई हैं. लेकिन धीरे-धीरे इस परेशानी से भी निजात मिल जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इमान को मुंबई कैसे लाया गया?

इमान अहमद को करीब तीन महीने के लिए भारत में इलाज के लिए लाया गया है. आपको बता दें, उन्हें भारत तक लाने के लिए कोई एयरलाइंस तैयार नहीं थी. इसके बाद सैफी अस्पताल के डॉ. लकड़ावाला ने विदेशमंत्री सुषमा स्वराज से ट्विटर पर मदद मांगी थी. स्वराज ने इमान को मेडिकल वीजा दिलवाने में मदद की थी और खास विमान में उन्हें भारत लाया गया था.

ये भी पढ़ें- ‘सलमान से मुलाकात करवा दो’- दुनिया की सबसे मोटी महिला की ख्वाहिश

WhatsApp के जरिये द क्‍व‍िंट से जुड़ि‍ए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×