ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरिद्वार 'अधर्म संसद' भड़काऊ भाषण: यति नरसिंहानंद हुआ गिरफ्तार

Haridwar hate speech: वसीम रिजवी उर्फ ​​जितेंद्र नारायण त्यागी के बाद दूसरी गिरफ्तारी

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरिद्वार 'अधर्म संसद' में भड़काऊ भाषणों (Hate Speech) को लेकर विवादास्पद हिंदुत्वा नेता यति नरसिंहानंद को उत्तराखंड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सीओ सिटी, हरिद्वार ने क्विंट से इस बात की पुष्टि की है. हरिद्वार भड़काऊ भाषणों को लेकर यह दूसरी गिरफ्तारी है. इससे पहले 13 जनवरी को पुलिस ने वसीम रिजवी उर्फ ​​जितेंद्र नारायण त्यागी को गिरफ्तार किया था. इन सभी आरोपियों के खिलाफ दिसंबर में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 153 ए (धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना, आदि) के तहत हरिद्वार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया था.

मालूम हो कि वसीम रिजवी की गिरफ्तारी के सामने आए वीडियो में दिखा था कि यति नरसिंहानंद उसी कार में बैठकर गिरफ्तारी का विरोध करता रहा. जब पुलिसकर्मियों ने उतरने को कहा तो नरसिंहानंद ने अंत में कहा- यार तुम सब मरोगे, अपने बच्चों को भी मरवाओगे..

विवादास्पद हिंदुत्वा नेता यति नरसिंहानंद द्वारा ही 17 से 19 दिसंबर तक हरिद्वार में इस सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जहां अल्पसंख्यक मुस्लिमों को मारने और उनके धार्मिक स्थलों पर हमला करने के लिए कई भड़काऊ भाषण दिए गए थे.

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को उत्तराखंड सरकार को मामले में की गई कार्रवाई पर 10 दिनों के भीतर एक हलफनामा पेश करने का निर्देश दिया. उसके बाद ही उत्तराखंड पुलिस ने एक्शन लिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×