ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP में 3 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले BJP के पहले CM हैं योगी

राजनाथ सिंह ने गद्दी संभाली और वह 28 अक्टूबर 2000 से 8 मार्च 2002 तक प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 19 मार्च को अपनी सरकार की तीसरी वर्षगांठ मनाने जा रहे हैं. इसके साथ ही वे अपने नाम एक विशिष्ट उपलब्धि भी दर्ज करा लेंगे.

पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च 2017 को उत्तर प्रदेश की गद्दी संभाली थी. योगी उत्तर प्रदेश में सरकार के पांच साल के कार्यकाल में से 3 साल पूरे करने वाले बीजेपी के पहले मुख्यमंत्री बन जाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
योगी से पहले कल्याण सिंह, राम प्रकाश गुप्ता और राजनाथ सिंह बीजेपी सरकार में यूपी के मुख्यमंत्री बने थे, लेकिन इनमें से कोई भी बतौर मुख्यमंत्री तीन साल का कार्यकाल भी पूरा नहीं कर सका.

कल्याण सिंह दो बार बने मुख्यमंत्री

कल्याण सिंह दो बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. पहली बार 24 जून 1991 को मुख्यमंत्री बने और 6 दिसंबर 1992 तक इस पद पर बने रहे. उसके बाद 21 सितंबर 1997 से 12 नवंबर 1999 तक वह प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे.

कल्याण सिंह के बाद राम प्रकाश गुप्ता प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. वह एक साल से कम यानी 12 नवंबर 1999 से 28 अक्टूबर 2000 तक इस पद पर रहे. उसके बाद राजनाथ सिंह ने गद्दी संभाली और 28 अक्टूबर 2000 से 8 मार्च 2002 तक प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे.

बीजेपी प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक के मुताबिक, योगी का यह कार्यकाल विशिष्ट उपलब्धियों से भरा रहा है. उनके कार्यकाल के दौरान प्रयाग में अब तक का सबसे शानदार कुंभ आयोजित किया गया. इसके अलावा पहली बार प्रवासी भारतीय दिवस, इंवेस्टर्स समिट और डिफेंस एक्सपो जैसे अंतरराष्ट्रीय आयोजन भी हुए.

साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रदेश की 403 में से 312 सीटें जीती थीं जबकि उसकी सहयोगी पार्टी अपना दल (सोनेलाल) को 9 और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को 4 सीटें मिली थीं.

इनपुट भाषा से

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×