विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक ने अपने भारत लौटने की खबरों को खारिज किया है. इससे पहले खबर आई थी कि जाकिर नाइक को मलेशिया से वापस भारत लाया जा रहा है. इस खबर को लेकर नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी के प्रवक्ता आलोक मित्तल ने कहा है कि फिलहाल उनके पास इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन इस खबर की पुष्टि की जा रही है.
जाकिर नाइक ने वापस लौटने की खबरों को बताया अफवाह
जाकिर नाइक ने मलेशिया से वापस भारत लौटने की खबरों का खंडन किया है. समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, विवादित उपदेशक जाकिर नाइक ने एक बयान जारी कर कहा है कि उसके भारत आने की खबरें पूरी तरह आधारहीन और झूठी है.
बयान में कहा गया है कि जाकिर नाइक को भारत में पक्षपातपूर्ण तरीके से अभियोग चलाए जाने का डर है, और जब तक यह डर खत्म नहीं हो जाता, वह भारत नहीं लौटेगा. जाकिर नाइक ने कहा है कि जब उसे महसूस होगा कि सरकार निष्पक्ष और न्यायपूर्ण रहेगी, वह तभी लौटेगा.’
जाकिर के वकील ने भी किया खंडन
जाकिर नाइक के वकील मुबीन सोलकर ने भी इन खबरों को खारिज किया है.
उन्होंने कहा, 'ये खबर पूरी तरह झूठी और निराधार है. वह (जाकिर नाइक) आज भारत नहीं आ रहे हैं. जहां तक प्रत्यर्पण प्रक्रिया का सवाल है, तो पहले ये बताया गया था कि भारत सरकार ने प्रत्यर्पण प्रक्रिया की कार्यवाही शुरू की थी, उसमें कोई प्रगति नहीं हुई है.'
जाकिर नाइक पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप
जाकिर नाइक जुलाई 2016 से देश से बाहर है. NIA ने 18 नवंबर 2016 को मुंबई में जाकिर नाइक के खिलाफ केस दर्ज किया था. इस मामले में पिछले साल चार्जशीट भी दायर की जा चुकी है. इसमें युवाओं को आतंकवाद के लिए उकसाने और भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाया गया है.
चार्जशीट के साथ दिए गए दस्तावेजों में 80 गवाहों के बयान भी दर्ज हैं. जाकिर पर आतंकियों की वित्तीय मदद करने और काले धन को सफेद बनाने का भी आरोप है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)