ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिजोरम निवासी ‘दुनिया के सबसे बड़े परिवार के मुखिया’ का निधन

जिओना चाना का रविवार को 76 साल की उम्र में निधन हो गया

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दुनिया के सबसे बड़े परिवार का मुखिया माने जाने वाले मिजोरम निवासी जिओना चाना का रविवार को 76 साल की उम्र में निधन हो गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथंगा ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा है, ‘’मिजोरम ने भारी मन से, जिओना (76) को विदाई दी, जिनको 38 पत्नियों और 89 बच्चों के साथ दुनिया के सबसे बड़े परिवार का मुखिया माना जाता था.’’

इसके आगे जोरमथंगा ने कहा कि जियोना का गांव इस परिवार के कारण राज्य में एक प्रमुख पर्यटक स्थल बन गया.

हालांकि, जोरमथंगा ने जो तस्वीर ट्वीट की है, उसमें 39 पत्नियों, 94 बच्चों और 33 ग्रैंडचिल्ड्रन का आंकड़ा दिया हुआ है.

‘दुनिया के सबसे बड़े परिवार’ के लिए 2011 और 2013 में 'रिप्लेज बिलीव इट ऑर नॉट' में जियोना को फीचर किया गया था. वह कथित तौर पर अपने परिवार के साथ 100 कमरों वाली चार मंजिला बिल्डिंग में रहते थे.

(ANI के इनपुट्स समेत)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×