भारतीय हॉकी टीम ने गुरुवार को ओलंपिक मेडल जीत कर 41 साल का सूखा समाप्त किया. पीएम से लेकर बड़े बड़े नाम टीम को बधाई दे रहे हैं. खुद पीएम मोदी ने कप्तान मनप्रीत सिंह को फोन कर बधाई दी. लेकिन मनप्रीत सिंह इस बड़े मौके पर उस व्यक्ति को नहीं भूले, जिसकी इस जीत में भूमिका है. हम बात कर रहे हैं ओडीशा के सीएम नवीन पटनायक की.
मनप्रीत ने एक वीडियो जारी कर कहा-
ये हम सब के लिए ये खास मौका है और इस खास मौके पर हम ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक का शुक्रिया कहना चाहता हूं. उन्होंने इस सफर में हमें सपोर्ट किया. बाकी सबलोग जब क्रिकेट को चुन रहे थे तो सीएम ने हॉकी को चुना और इसका नतीजा आज आप देख रहे हैं.
पटनायक ने भी टीम को बधाई दी है. उन्होंने कहा -'इस जीत से नए खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी.' कप्तान मनप्रीत का शुक्रिया इसलिए खास है क्योंकि पांच साल पहले जब सहारा ने हॉकी की महिला और पुरुष टीमों के स्पॉन्सरशिप से अपने हाथ खींच लिए तो ओडिशा पहला राज्य था जिसने ये बीड़ा उठाया.
खास बात ये है आज जब केंद्र से लेकर राज्यों के नेता खिलाड़ियों की कामयाबी का क्रेडिट लेने की होड़ में जुटे रहते हैं तो पटनायक चुपचाप अपना काम करते रहे
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)