ADVERTISEMENTREMOVE AD

हॉकी कप्तान ओलंपिक में जीत के जश्न के बीच पटनायक को शुक्रिया कहना नहीं भूले

Hockey Team Cpt. Manpreet Singh ने किया Odisha CM का स्पेशल शुक्रिया

Published
न्यूज
1 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय हॉकी टीम ने गुरुवार को ओलंपिक मेडल जीत कर 41 साल का सूखा समाप्त किया. पीएम से लेकर बड़े बड़े नाम टीम को बधाई दे रहे हैं. खुद पीएम मोदी ने कप्तान मनप्रीत सिंह को फोन कर बधाई दी. लेकिन मनप्रीत सिंह इस बड़े मौके पर उस व्यक्ति को नहीं भूले, जिसकी इस जीत में भूमिका है. हम बात कर रहे हैं ओडीशा के सीएम नवीन पटनायक की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मनप्रीत ने एक वीडियो जारी कर कहा-

ये हम सब के लिए ये खास मौका है और इस खास मौके पर हम ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक का शुक्रिया कहना चाहता हूं. उन्होंने इस सफर में हमें सपोर्ट किया. बाकी सबलोग जब क्रिकेट को चुन रहे थे तो सीएम ने हॉकी को चुना और इसका नतीजा आज आप देख रहे हैं.

पटनायक ने भी टीम को बधाई दी है. उन्होंने कहा -'इस जीत से नए खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी.' कप्तान मनप्रीत का शुक्रिया इसलिए खास है क्योंकि पांच साल पहले जब सहारा ने हॉकी की महिला और पुरुष टीमों के स्पॉन्सरशिप से अपने हाथ खींच लिए तो ओडिशा पहला राज्य था जिसने ये बीड़ा उठाया.

खास बात ये है आज जब केंद्र से लेकर राज्यों के नेता खिलाड़ियों की कामयाबी का क्रेडिट लेने की होड़ में जुटे रहते हैं तो पटनायक चुपचाप अपना काम करते रहे

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×